उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साऊदी अरब में नौकरी करने गया मेरठ का सुनील लापता, 11 नवंबर से परिजनों का नहीं हुआ संपर्क - MEERUTS SUNIL MISSING FROM SAUDI

सऊदी अरब से लापता सुनील की पत्नी ने मेरठ एसपी देहात से मिलकर लगाई मदद की गुहार, 4 सालों से ड्राइवर की करता नौकरी

Etv Bharat
सुनील के लापता होने से परिजनों का हाल बेहाल (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:26 PM IST

मेरठ:पश्चिमी यूपी के मेरठ के युवक जैद (35) को सऊदी अरब में मिली मौत की सजा का मामला थमा भी नहीं कि एक और मामला सामने आ गया है. मेरठ से नौकरी करने सऊदी गया सुनील पिछले दो महीनों से लापता है. सुनील की पत्नी और उसका पूरा परिवार परेशान है. बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर परिजनों ने मेरठ के एसपी देहात से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं सुनील की पत्नी का कहना है की उसका मोबाइल बंद है, उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. पूरा परिवार चिंतित है. वहीं एसपी देहात मेरठ ने भी परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.

दरअसल जिले के मुंडाली थाना इलाके के रछोती गांव में सुनील ओर उसका पूरा परिवार रहता है. सुनील पिछले 4 सालों से सऊदी अरब में ड्राईविंग की नौकरी करता है. सुनील दो महीने पहले ही छुट्टियों पर घर आया हुआ था और अपने परिवार के साथ समय बिता रहा था. लेकिन उसको सऊदी अरब की सलमान अताउल्ला सिलाई कंपनी से उसके पास कॉल आया. जिसके बाद 7 नवंबर 2024 को सुनील सऊदी चला गया.

दो महीने से लापता है सुनील (Video Credit; ETV Bharat)

सुनील की पत्नी संगीता का कहना है कि साऊदी जाने के बाद कुछ समय तक तो सुनील से बातचीत होती रही. सुनील सऊदी अरब में फैजाल इशारा के यहां ड्राइवर था. उसकी आखिरी बार 11 नवंबर 2024 को दोपहर में सुनील से बात हुई थी. उसके बाद से ही सुनील का कोई पता नहीं लग पा रहा है. वहां की कंपनी भी इसके बारे में कोई जबाव नहीं दे रही है. हालांकि जिस गाड़ी को सुनील चलाता था वो कार ओर सामान बरामद को हो चुका है लेकिन सुनील की अब तक सुराग नहीं मिल पाई है. ना ही कंपनी सुनील के बारे में कुछ कह रही है. ऐसे में पूरा परिवार घबराया हुआ है.

एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि पीड़िता की ओर से एक तहरीर मिली है जिसमें पता चला है कि एक युवक सुनील साऊदी नौकरी करने के लिये गया था. जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. तहरीर के आधार पर थाने को जांच के लिए कहा गया है. जो भी मदद हो सकेगी पुलिस की ओर से की जायेगी.

बता दें कि मेरठ के ही एक और युवक जैद (35) भी सऊदी अरब में मुश्किलों में फंसा है. क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने सुनवाई के बाद जैद को वहां मौत की सजा सुनाई गई है. जैद सऊदी अरब में नशीले पर्दाथों की तस्करी के मामले में 15 जनवरी 2023 से सऊदी अरब की जेल में बंद है. सजा के मामले में सऊदी अरब ने इंटरपोल के जरिये मेरठ पुलिस को जानकारी दी गई. जैद के परिजन भी मदद की गुहार लगा रहे हैं. जैद थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था.


यह भी पढ़ें :मेरठ के युवक को सऊदी अरब में सुनाई गई सजा-ए-मौत, परिवार में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details