मेरठ:पश्चिमी यूपी के मेरठ के युवक जैद (35) को सऊदी अरब में मिली मौत की सजा का मामला थमा भी नहीं कि एक और मामला सामने आ गया है. मेरठ से नौकरी करने सऊदी गया सुनील पिछले दो महीनों से लापता है. सुनील की पत्नी और उसका पूरा परिवार परेशान है. बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर परिजनों ने मेरठ के एसपी देहात से मिलकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं सुनील की पत्नी का कहना है की उसका मोबाइल बंद है, उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. पूरा परिवार चिंतित है. वहीं एसपी देहात मेरठ ने भी परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.
दरअसल जिले के मुंडाली थाना इलाके के रछोती गांव में सुनील ओर उसका पूरा परिवार रहता है. सुनील पिछले 4 सालों से सऊदी अरब में ड्राईविंग की नौकरी करता है. सुनील दो महीने पहले ही छुट्टियों पर घर आया हुआ था और अपने परिवार के साथ समय बिता रहा था. लेकिन उसको सऊदी अरब की सलमान अताउल्ला सिलाई कंपनी से उसके पास कॉल आया. जिसके बाद 7 नवंबर 2024 को सुनील सऊदी चला गया.
सुनील की पत्नी संगीता का कहना है कि साऊदी जाने के बाद कुछ समय तक तो सुनील से बातचीत होती रही. सुनील सऊदी अरब में फैजाल इशारा के यहां ड्राइवर था. उसकी आखिरी बार 11 नवंबर 2024 को दोपहर में सुनील से बात हुई थी. उसके बाद से ही सुनील का कोई पता नहीं लग पा रहा है. वहां की कंपनी भी इसके बारे में कोई जबाव नहीं दे रही है. हालांकि जिस गाड़ी को सुनील चलाता था वो कार ओर सामान बरामद को हो चुका है लेकिन सुनील की अब तक सुराग नहीं मिल पाई है. ना ही कंपनी सुनील के बारे में कुछ कह रही है. ऐसे में पूरा परिवार घबराया हुआ है.