छपरा:सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य आरजेडी की कैंडिडेट होंगी, ये बात तय है. यही वजह है कि न केवल उनके समर्थन में नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है, बल्कि वह खुद भी मंगलवार से कैंपेन की शुरुआत करने जा रही हैं. इस बीच लालू परिवार के खास और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद पत्रकारों से बात की.
'रोहिणी के सामने नहीं टिकेंगे रुडी':प्रेसवार्ता में सारण के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी पर पर निशाना साधते हुए सुनील सिंह ने कहा कि लालू यादव ने छपरा के लिए क्या नहीं किया. अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपने पिता को किडनी डोनेट किया. आज पूरा भारत उन पर गर्व कर रहा है. रोहिणी आचार्य छपरा से लालू यादव के कहने पर लोकसभा का चुनाव लड़ने आ रही हैं, उनके सामने दूर-दूर तक कोई नहीं है
'राजीव प्रताप रुडी हवा-हवाई नेता': सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रुडी की बात करें तो देख लीजिए छपरा शहर की हालत क्या हो गई है. ना डबल डेकर पुल बन पाया है और न ही एनएच 19 बन पाया है. यहां तक कि चलता हुआ मरहौरा चीनी मिल जो बंद हुआ, उसे भी नहीं खुलवा पाए. रुडी सिर्फ लोगों को हवा हवाई झांसा देते आए हैं. जब चुनाव आता है तो चीनी मिल का मुद्दा उठाते हैं. इस बार उनकी हार निश्चित है, क्योंकि जुमलेबाजों को जनता पूरी तरह नकार देगी.
"राजीव प्रताप रुडी केवल हवा हवाई बात करते हैं लेकिन धरातल पर उतरकर बात करना और हवा हवाई बात करने में बहुत अंतर होता है. इस बार उनका पाला जनता से जमीनी रूप से जुड़े हुए लोगों से पड़ा है. आज पूरी सारण की जनता रोहिणी जी के साथ है और उनका अपार जनसमर्थन मिल रहा है."- सुनील कुमार सिंह, विधान पार्षद, राष्ट्रीय जनता दल