रेवाड़ी:शहर के मुख्य बाजार में आज रविवार को संडे मार्केट नहीं लगा. नगर परिषद की टीम ने पहले ही रविवार सुबह बाजारों में उतरकर कार्रवाई की. 2 दिन पहले ही नगर परिषद ने बाजार में एक बोर्ड भी लगा दिया है, जिसमें लिखा गया था कि सड़क पर संडे बाजार लगाना अदालत की अवमानना होगी. जिस कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि संडे मार्केट लगाने से पूरे बाजार में अतिक्रमण हो जाता है. सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता है और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले साल आरटीआई में खुलासा हुआ था कि संडे मार्केट अवैध है जो बाहर से आने वाले कुछ लोगों की ओर से लगाया जाता है.
रेवाड़ी में कोर्ट के आदेश पर संडे मार्केट बंद (Etv Bharat) कोर्ट ने करवाया था बंद : आरटीआई के माध्यम से एडवोकेट सुभाष खुराना ने पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में मामला दायर किया था. एडवोकेट ने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी के पास संडे मार्केट की वजह से वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. कोर्ट ने इसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता को लोकल कमीशन नियुक्त कर दिया और पूरे मार्केट की रिपोर्ट मांगी. अधिवक्ता ने अपने रिपोर्ट भी पेश कर दी. इसके बाद नगर परिषद ने मार्केट में बोर्ड लटकाया.
मार्केट लगाने पर होगी कार्रवाई : नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने कहा कि नगर परिषद की टीम ने आज सुबह बाजारों में पहुंचकर संडे मार्केट को बंद कराया. अगर कोई मार्केट लगाता है तो सामान जब्त कर चालान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :रेवाड़ी में अवैध रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान शुरू, अगले साल तक चलेगा अभियान