बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से दिल्ली और सिकंदराबाद के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Summer Special Train - SUMMER SPECIAL TRAIN

Patna Anand Vihar Summer Train : बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है. लोग छुट्टियां मनाने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पटना से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:50 PM IST

पटना:पूर्व मध्य रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों के हित के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

पटना-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन:गाड़ी संख्या 03255 ,03256 पटना-आनंद विहार-पटना समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 28 अप्रैल से 30जून तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 03256 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 15अप्रैल एवं 19 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके बाद 29 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल:गाड़ी संख्या 02391 , 02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल . 02391 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल 13 अप्रैल एवं 27 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 04 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .वापसी में 02392 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 14 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 05 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी . अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल:.गाड़ी संख्या 03257 ,03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल .03257 दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल 14 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात 05 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .वापसी में 03258 आनंद विहार-दानापुर समर स्पेशल 15 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को 02 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 06 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी .अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

आरा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03227 ,03228 आरा-आनंद विहार-आरा समर स्पेशल.03227 आरा-आनंद विहार समर स्पेशल 15 अप्रैल 17 अप्रैल एवं 19अप्रैल को 03 ट्रिप तथा इसके पश्चात 29अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .वापसी में 03228 आनंद विहार-आरा समर स्पेशल 160अप्रैल 18अप्रैल एवं 20 अप्रैल को 03 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी.

सहरसा-सरहिंद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन:05565 सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरूवार को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी .वापसी में 05566 सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल 20 अप्रैल से 29जून तक प्रत्येक शनिवार को सरहिंद से 02.00 बजे खुलकर रविवार को 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी . यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगन्यिा, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

रक्सौल-आनंद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन:गाड़ी संख्या 05531 ,05532 रक्सौल-आनंद विहार-रक्सौल साप्ताहिक समर स्पेशल: 05531 रक्सौल-आनंद विहार समर स्पेशल 14 अप्रैल को 01 ट्रिप तथा इसके पश्चात् 28अप्रैल से 30जून तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . वापसी में 05532 आनंद विहार-रक्सौल समर स्पेशल 15अप्रैल को 01 ट्रिप तथा 29 अप्रैल से 01जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी . यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन: 7.गाड़ी संख्या 05293 ,05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक समर स्पेशल. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद समर स्पेशल 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी . वापसी में 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 25अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

हापा-नाहरलुगाम स्पेशल ट्रेन: 09525 हापा-नाहरलुगाम स्पेशल 17अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे खुलकर शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलुगाम पहुंचेगी. वापसी में 09526 नाहरलुगाम-हापा स्पेशल 20अप्रैल से 29जून तक प्रत्येक शनिवार को नाहरलुगाम से 10.00 बजे खुलकर मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया आदि स्टेशनों के रास्ते चलेगी.

पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन: 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 13अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए चलायी जाएगी .पटना से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे खुलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

Summer special train: पटना और गया से आनंद विहार से लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details