कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन की जांच अभी भी जारी है. वहीं, अब गबन की राशि 1 करोड़ 16 लाख रुपए पहुंच गई है. डाक विभाग द्वारा भी अपनी ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो लगातार इस घोटाले की जांच कर रही है.
खातों की जांच अभी भी जारी:डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले चरण में जो जांच की गई थी, उसमें 36 लाख 40 हजार रुपए की राशि का घोटाला सामने आया था. जब 100 अन्य खाताधारकों के खातों की जांच की गई तो उसमें 80 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है. ऐसे में अभी भी डाकघर में ग्राहकों के खातों की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में यह गबन राशि और बढ़ सकती है.
आरोपी के घर पर सीबीआई टीम का छापा:वहीं, सुल्तानपुर डाकघर में इतनी बड़ी रकम के गबन का मामला सामने आने से डाक विभाग के अधिकारी भी हैरान है. इसके अलावा सीबीआई द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है. बीते दिनों सीबीआई की टीम ने सस्पेंड महिला कर्मचारी के घर का भी दौरा किया था और वहां से 2 लाख रुपए नकद बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर डाकघर में गबन मामला: आरोपी महिला कर्मचारी सस्पेंड, अब CBI करेगी जांच