सुल्तानपुर : कोतवाली नगर के करौंदिया मोहल्ले में देर शाम महिला थाने के सामने गली के एक मकान में अकेली महिला को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. मोहल्ले के लोग घायल महिला को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. महिला के गले में गोली लगी है, फिलहाल वह खतरे के बाहर है. एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर महिला का हाल जाना.
घायल महिला रजिया बेगम पत्नी शमीम बेग मूल रूप से बल्दीराय थानाक्षेत्र के वल्लीपुर गांव की रहने वाली हैं. रजिया शहर स्थित करौंदिया मोहल्ले में किराए के घर पर बेटे के साथ रहती हैं. घायल महिला के पुत्र फहीम मिर्जा ने बताया कि वो दुकान पर था. उसे सूचना मिली कि किसी ने मां को गोली मार दी है. बेटा भागकर घर पहुंचा और मोहल्ले वालों के साथ मिलकर मां को लेकर अस्पताल लेकर आया. गोली मां के गले में लगी है.