सुल्तानपुर : जिले में बीती 28 अगस्त को चौक ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसायी से करोड़ों की लूट मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने लूट में शामिल अंकित यादव को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. आरोपी अंकित यादव के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये नगद मिले हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को जनपद सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स शॉप पर लूटपाट की घटना हुई थी. इस संबंध में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने तत्परता से इस घटना का खुलासा करते हुए माल बरामद किया है. इस घटना में कुल 12 लोग प्रकाश में आए थे. 28 अगस्त को इस घटना से संबंधित एक लाख के इनामी बदमाश अंकित यादव को एसटीएफ द्वारा शिवरी रेलवे स्टेशन प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अंकित यादव को कोतवाली नगर सुल्तानपुर लाया गया. अभियुक्त जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि, बीते 28 अगस्त को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में दिनदहाड़े आभूषण व्यवसाई से करोड़ों के जेवरात गन प्वाइंट पर लूट कर पांच बदमाश फरार हो गए थे. जिसमे अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप यादव शामिल थे. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था. पूरी वारदात में कुल 12 लोग शामिल थे. मास्टरमाइंड विपिन सिंह अन्य मामले में रायबरेली कोर्ट में सरेंडर करके जेल चला गया था. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर लूटा हुआ सोना बरामद किया था. इसके बाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने दो सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को एनकाउंटर में पकड़ा था. इनके पास से पंद्रह किलो चांदी और 48 हजार रुपए बरामद हुए थे. पांच सितंबर को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी जौनपुर के बदमाश मंगेश यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था. उसके पास से पिस्टल और चांदी बरामद हुए थे, वहीं एसटीएफ ने एक और अन्य अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव जनपद में मुठभेड़ में मार गिराया था.
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर डकैती: एक और एनकाउंटर, जौनपुर के अजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Sultanpur robbery case
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में डकैती कांड: दो किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार, मंगेश एनकाउंटर पर मानवाधिकार आयोग ने डीएम से मांगा जवाब - Sultanpur robbery case