सुलतानपुर : जिले में शनिवार को जल निगम के इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. शनिवार की देर रात करीब 2 बजे के आसपास पुलिस की आरोपियों संग मुठभेड़ हो गई. मुख्य आरोपी विभाग में ही संविदा AE और एक अन्य के पैर में गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार वह वाराणसी के रास्ते बिहार भागने की फिराक में थे. शनिवार सुबह दोनों ने मिलकर नगर क्षेत्र में इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र ने ने बताया कि कोतवाली नगर प्रभारी एके द्विवेदी को शनिवार देर रात सूचना मिली कि हत्याकांड के दोनों आरोपी अमित और उसके साथी प्रदीप शहर के दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बिहार भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. रात करीब 2 बजे पुलिस को बदमाश आते हुए दिखाई दिए.
पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों कोतवाली नगर के अमहट स्थित हवाई पट्टी के पीछे की ओर भागे. इस बीच बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. फायरिंग में अमित कुमार, प्रदीप जो की मधुबनी, सासाराम जिला बिहार के रहने वाले हैं, दोनों घायल हो गए. तत्काल इन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. उन्होंने यह भी बताया, कि इस मामले की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.