शिमला: करीब एक साल से पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को अच्छी खबर मिलने वाली है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आज यानी गुरुवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भर्ती प्रक्रिया को लेकर पक्का फैसला किया जाएगा. दरअसल, पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों की भर्ती में एक तकनीकी पेंच फंसा हुआ था. ये पेंच लगभग क्लियर हो गया है.
दिक्कत ये थी कि राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती का जिम्मा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को सौंपा था. अमूमन आयोग क्लास थ्री की भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं करता. आयोग ने राज्य सरकार से कहा था कि उसे पुलिस भर्ती के लिए भर्ती एजेंसी नोटिफाई किया जाए, तभी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है. राज्य सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल यानी कार्मिक विभाग से अब इस आशय का पत्र लोकसेवा आयोग को जारी किया गया है. राज्य लोकसेवा आयोग से इस पत्र का जवाब राज्य सरकार को संभवत चला गया है. ऐसे में कैबिनेट मीटिंग में ये मामला अब चर्चा के लिए लिया जाएगा.
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रास्ता साफ
इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ होगा. कुल मिलाकर भर्ती के रास्ते का रोड़ा भर्ती एजेंसी के अधिसूचित होने के रूप में है. राज्य सरकार को सिर्फ ये अधिसूचित करना है कि पुलिस भर्ती लोकसेवा आयोग को सौंपी जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार को एग्जेंप्शन फ्राम कंसल्टेशन रेगुलेशन रूल्स-1974 के अनुसार ये नोटिफाई करना होगा कि कांस्टेबल की भर्ती लोक सेवा आयोग को सौंपी जा रही है. चूंकि राज्य सरकार के संबंधित विभागों ने ये औपचारिकता पूरी नहीं की है, लिहाजा हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने भर्ती से जुड़ी सारी फाइलों को अभी होल्ड पर रख दिया था. आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर के अनुसार पुलिस भर्ती फाइल से जुड़ी तय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आयोग से जुड़े मामलों में कुछ गोपनीयता होती है. राज्य सरकार के साथ इस मामले से जुड़े बिंदुओं को क्लियर किया गया है. इस पर आगे कैबिनेट को फैसला लेना है.
यहां समझिए मामला