हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानों के लिए 500 करोड़ की योजना लाएगी सुक्खू सरकार, हिमाचल में बागवानी का होगा कायाकल्प - HP GOVT SCHEME FOR GARDENERS

हिमाचल प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सुक्खू सरकार 500 करोड़ रुपए की योजना लेकर आएगी. जिसकी अवधि 5 साल होगी.

Himachal Horticulture Department review meeting
बागवानी विभाग की समीक्षा बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 12:10 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच हजार करोड़ की आर्थिक को और मजबूत करने की दिशा में सरकार और भी संभावनाएं तलाश रही है. प्रदेश में बागवानी का कायाकल्प करने के लिए सरकार बागवानों के लिए 500 करोड़ की एक नई योजना को लेकर आ रही हैं. जिससे प्रदेश में बागवानों की आर्थिक सेहत में और सुधार होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये जानकारी बागवानी विभाग की ओर से कार्यविन्त की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सेब बागवानी के कायाकल्प के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की समर्पित परियोजना तैयार करने पर विचार कर रही है. इसकी अवधि पांच साल होगी. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि उच्च घनत्व पौधरोपण को बढ़ावा देकर बागवानों की आय में बढ़ोतरी की जा सके. इससे प्रदेश में ग्रामीण आर्थिकी सशक्त होगी.

पावर टिलर और पावर स्प्रेयर का लाभ

हिमाचल सरकार बागवानों को कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "चालू वित्त वर्ष में सरकार बागवानी विकास योजना के तहत पावर टिलर और पावर स्प्रेयर पर 9 करोड़ खर्च कर चुकी है. 3156 बागवानों ने योजना का लाभ उठाया है. इसी तरह से वित्त वर्ष 2023-24 में बागवानी विकास योजना के तहत पावर टिल्लर और पावर स्प्रेयर पर 12.84 करोड़ खर्च किए गए थे. जिससे 4244 बागवान लाभान्वित हुए थे."

एंटी हेल नेट स्कीम पर 10.3 करोड़ खर्च

सीएम ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में एंटी हेल नेट स्कीम में 14.45 करोड़ खर्च किए गए. जिससे 1767 लोगों को फायदा हुआ. वहीं, अभी तक इसके तहत इस वित्त वर्ष के दौरान 10.3 करोड़ रुपए खर्च कर 1223 लोगों का लाभान्वित किया गया है. हिमाचल पुष्प क्रांति योजना पर पिछले वित्त वर्ष के दौरान 11 करोड़ रुपये खर्च कर 750 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है.

जिला स्तर पर आधुनिक कोल्ड स्टोर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में बागवानी गतिविधियों को सशक्त करने के लिए विविधीकरण पर ध्यान केन्द्रित करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बागवानी उत्पादों के लिए बेहतर भंडारण व विपणन की व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों और बागवानों को उत्पादों के उचित दाम सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से जिला स्तर पर आधुनिक कोल्ड स्टोर विकसित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. ऊना जिले में आलू की प्रसंस्करण यूनिट स्थापित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है. इससे किसानों की आर्थिकी सशक्त होगी और स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें:कम लागत और बेहतर पैदावार का विकल्प नेचुरल फार्मिंग, देश को प्राकृतिक खेती की राह दिखाएगा हिमाचल, 2030 तक होगा सपना साकार

ये भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती में मिसाल बना CM सुक्खू के गृह जिले का ये गांव, यहां 218 बीघा भूमि पर 59 किसान कर रहे ऑर्गेनिक फार्मिंग

ये भी पढ़ें: कीवी की खेती से लखपति बन गए हिमाचल के ये बागवान, एक साल में कमाए 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details