राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस से निष्कासन पर बोले सुखाराम डोडवाडिया, पार्टी को खत्म कर देंगे हनुमान बेनीवाल - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी के तीन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. वहीं, इस निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए सुखाराम डोडवाडिया ने कहा कि पार्टी ने हमारी भावनाओं की अच्छी कदर की, लेकिन बेनीवाल कांग्रेस के लिए खतरनाक है और ये व्यक्ति पार्टी कतो खत्म कर देगा.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 8:31 AM IST

निष्कासित कांग्रेस नेता सुखाराम डोडवाडिया

डीडवाना. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी के तीन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने डीडवाना के पूर्व विधायक भंवराराम सूपका, सुखाराम डोडवाडिया और तेजपाल मिर्धा को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, इन तीनों नेताओं पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में प्रचार करने का आरोप था. ज्योति मिर्धा की कई सभाओं में भी ये नेता देखे गए थे, जिसके बाद एक चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने इसकी शिकायत की थी. वहीं, बेनीवाल की शिकायत पर कांग्रेस ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया.

निष्कासित कांग्रेस नेता सुखाराम डोडवाडिया ने कहा कि हम ऐसे गठबंधन को कैसे स्वीकार करें, जिसने कांग्रेस और कांग्रेस के आम कार्यकर्ता को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है. डोडवाडिया ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी जाला है, जिसमें उन्होंने लिखा- ऐसी क्या मजबूरी थी कि मेरे कांग्रेस परिवार ने उस आदमी और पार्टी से गठबंधन किया हैं, जिसने पंचायत समिति चुनाव से लेकर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को खूब नुकसान पहुंचा और कांग्रेस के कितने ही नेताओं को साजिश और षड्यंत्र करके हराया. इस पार्टी ने और इनके सुप्रीमो ने हमेशा कांग्रेस पार्टी और आदरणीय राहुल गांधी जी को टारगेट किया है. हम ऐसे गठबंधन को कैसे स्वीकार कर लें, जिसने कांग्रेस और कांग्रेस के आम कार्यकर्ता को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें -हनुमान बेनीवाल का भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा हमला, कहा- ज्योति मिर्धा को सिफारिश पर मिली MBBS की डिग्री

भले ही कांग्रेस पार्टी ने मुझे बाहर कर दिया है, लेकिन इसी कांग्रेस के लिए मैंने दिल से मेहनत की और पूरे देश में पार्टी ने जहां आदेश दिया, वहां तन, मन, धन व लगन से काम किया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के कहने पर उन्हें कांग्रेस परिवार से अलग किया गया है , वो आगे कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. बेनीवाल ने हमेशा कांग्रेस के विचारधारा का मजाक उड़ाया है. उसके साथ खड़े रहना हमारे लिए संभव नहीं था. हमारे जैसे हजारों कार्यकर्ता हैं, जो इस गठबंधन को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

खैर, आलाकमान ने जो किया है वो अच्छा किया है. हमारी भावनाओं की अच्छी कदर की है. साथ ही कहा कि बेनीवाल जैसे लोग कांग्रेस को खत्म कर देंगे. वहीं, तेजपाल मिर्धा ने हाल ही में कांग्रेस की टिकट पर हनुमान बेनीवाल के खिलाफ खींवसर से चुनाव लड़ा था. वे कुचेरा नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details