डीडवाना. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी के तीन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने डीडवाना के पूर्व विधायक भंवराराम सूपका, सुखाराम डोडवाडिया और तेजपाल मिर्धा को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, इन तीनों नेताओं पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में प्रचार करने का आरोप था. ज्योति मिर्धा की कई सभाओं में भी ये नेता देखे गए थे, जिसके बाद एक चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने इसकी शिकायत की थी. वहीं, बेनीवाल की शिकायत पर कांग्रेस ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया.
निष्कासित कांग्रेस नेता सुखाराम डोडवाडिया ने कहा कि हम ऐसे गठबंधन को कैसे स्वीकार करें, जिसने कांग्रेस और कांग्रेस के आम कार्यकर्ता को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है. डोडवाडिया ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी जाला है, जिसमें उन्होंने लिखा- ऐसी क्या मजबूरी थी कि मेरे कांग्रेस परिवार ने उस आदमी और पार्टी से गठबंधन किया हैं, जिसने पंचायत समिति चुनाव से लेकर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को खूब नुकसान पहुंचा और कांग्रेस के कितने ही नेताओं को साजिश और षड्यंत्र करके हराया. इस पार्टी ने और इनके सुप्रीमो ने हमेशा कांग्रेस पार्टी और आदरणीय राहुल गांधी जी को टारगेट किया है. हम ऐसे गठबंधन को कैसे स्वीकार कर लें, जिसने कांग्रेस और कांग्रेस के आम कार्यकर्ता को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया है.