जयपुर: जिले के किशनगढ़ रेनवाल तहसील के जूनसिया ग्राम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद मार्कोस कमांडो महेंद्र सिंह के निवास पर पहुंच कर शहीद की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद महेंद्र सिंह के पिता विजय सिंह शेखावत को गले लगा कर हिम्मत दी.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजस्थान सरकार आपके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़ी है. राजस्थान सरकार से जो भी शहीद परिवार को सहायता मिलती है, उसे तुरंत प्रभाव से दिलवाने का प्रयास करूंगा. इसके अलावा में व्यक्तिगत तौर से भी हरसंभव मदद करने के लिए आपके साथ खड़ा हूं. इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, दौलत सिंह खंगारोत, विष्णु जाखोटिया, शिव कुमार कुमावत, नरेंद्र कुमार वर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री ने शहीद की बेटियों से की बात: कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शहीद महेंद्र सिंह की दोनों बेटियां हर्षिता और युगांतिका से भी बातचीत की. राठौड़ ने छोटी बेटी को गोद में लेकर उसका नाम पूछा और उससे बातचीत की. वहीं शहीद के पिता विजय सिंह शेखावत और अन्य परिवार जनों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
मुंबई में हादसे में महेंद्र सिंह हुए थे शहीद: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एक नेवी की स्पीड बोट एलिफेंटा यात्री बोट 'नीलकमल' जहाज से टकरा गई. इस हादसे में जयपुर जिले के महेंद्र सिंह की भी मौत हो गई. वो दो महीने बाद ही रिटायर होने वाले थे. हादसे के समय वो अपने माता-पिता को मुंबई घुमाने ले गए थे. बोट में 100 लोग सवार थे. हादसे में महेंद्र सिंह सहित चार सैन्यकर्मियों और 9 अन्य लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.