नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, अक्सर जेल से लिखे गए पत्रों को लेकर सुर्खियों में रहता है. गुरुवार को उसका एक और पत्र सामने आया है, जिसमें उसने सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है. इसमें सुकेश ने एक फोन नंबर का जिक्र कर सीएम केजरीवाल से पूछा है कि यह नंबर किसका है जवाब दें. उसने लिखा कि पिछले तीन दिनों से इस नंबर से मेरी फैमिली को कॉल किया जा रहा है. पिछले दो महीने से सब कुछ शांत था तो मैं भी हैरान था कि आपकी तरफ से ऑफर या धमकी क्यों नहीं मिल रही है.
सुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नाटक या तमिलनाडु लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा है. क्या आप सचमुच यह समझते हैं कि आप यह सब लालच देकर मुझे खरीद लेंगे. मुझे जिस तरह का लॉलीपॉप दे रहे हैं, ऐसा करना छोड़ दें. आप जल्द ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ क्लब में शामिल होंगे. आप अपना काउंट डाउन शुरू कर दीजिए, क्योंकि पूरा देश आपके भ्रष्टाचार के बारे में जान चुका है. उसने आगे लिखा है कि मैं पब्लिकली दो बातें आपको बताना चाहता हूं. मैं आपकी धमकी से नहीं डरता और एक बार आप अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में मेरा मुकाबला करें. आपको पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता आपको कितना प्यार करती है. वहीं आपके तिहाड़ जेल पहुंच जाने के बाद आप देखेंगे कि आपकी पूरी टीम कैसे कुत्ते-बिल्ली की तरह आपस में लड़ती है.