हमीरपुर: सुजानपुर के विधायक रणजीत राणा पर उनके भाई रमेश चंद ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने अपने भाई रणजीत राणा से अपनी जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है. विधायक पर ये तमाम आरोप उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं.
रमेश चंदा ने कहा कि, 'मुझे कई सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे परिवार की जान खतरे में है. मुझे सुरक्षा दी जाए. उनके बड़े भाई विधायक बने हैं. इस बात का उन्हें फक्र है, लेकिन जिस तरह से मुझे और मेरे परिवार को वो लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं उसको देखकर लगता है कि मेरी जान को खतरा है. मेरी पत्नी को भी डराया धमकाया जा रहा है. मेरा बेटा सुजानपुर महाविद्यालय में पढ़ता है. उसकी जान को भी खतरा है.'
रमेश चंद, विधायक रणजीत राणा के भाई (ETV Bharat) रमेश चंद ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में वो मेरे परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं. किसी से कुछ भी करवा सकते हैं. अगर भविष्य में मेरे परिवार और मेरे साथ कुछ भी गलत होता है तो उसका जिम्मेदार स्थानीय विधायक और उनके साथ जो लोग चल रहे हैं उनकी होगी. उन्होंने कहा है कि संबंधित विषय पर उन्होंने सुजानपुर थाना में भी शिकायत पत्र दिया है और तमाम बातें उसमें लिखी हैं.
रमेश चंद ने कहा कि इस विषय पर सुजानपुर प्रशासन और प्रदेश मुख्यमंत्री मुझे राहत दिलाएं, क्योंकि मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि वह आम जनता के मुख्यमंत्री है. वर्तमान में रमेश चंद्र आम जनता है और आम जनता को स्थानीय विधायक लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. मुझे भाजपा और विशेष रूप से पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का साथ देने की सजा मिल रही है. यही कारण है कि वर्तमान विधायक मेरे ऊपर लगातार मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं. वहीं, आरोपों पर विधायक रणजीत राणा ने कहा कि,'उनपर लगे तमाम आरोप पूरी तरह निराधार हैं. अगर रमेश चंद के पास इस शिकायत के कोई भी सबूत हैं, तो वह उन्हें प्रस्तुत करें. रमेश चंद लगातार झूठ बोलते हैं.'
ये भी पढ़ें:"नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की है झूठ की PHD, पीएम मोदी को देते हैं गलत फीडबैक"