कानपुर :शहर के सबसे बड़े और चर्चित जेड स्क्वायर मॉल में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड ने मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में माल के टॉप फ्लोर से दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले में सिक्योरिटी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने देरी से आने पर गार्ड को वापस जाने के लिए कहा था. इससे परेशान गार्ड ने माल के टाप फ्लोर पर जाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
पुलिस के मुताबिक जिले के सेन पश्चिम पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगर जोगईपुर निवासी ब्रज प्रताप यादव (40) वर्ष एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड थे. वह करीब 3 वर्षों से जेड स्क्वायर मॉल में तैनात थे. ब्रज प्रताप के परिवार में पत्नी सुधा के अलावा 10 वर्षीय बेटा अंश व 5 वर्षीय बेटी वैष्णवी उर्फ लाडो है. बृज प्रताप सोमवार सुबह 10 बजे मॉल में ड्यूटी के लिए पहुंचना था. बताया गया कि देर से पहुंचने का हवाला देते हुए सिक्योरिटी इंचार्ज ने उन्हें ड्यूटी से वापस घर जाने के लिए कह दिया.
इस बात से परेशान ब्रज प्रताप मॉल के टॉप फ्लोर पर पहुंच गया. पीछे से सिक्योरिटी गार्ड ललित भी पहुंचा, लेकिन ललित के कुछ समझने के पहले ही बृज प्रताप ने मॉल के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप लगाया है.