कोटा :नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साल 2022 और 2021 के आंकड़ों पर एनजीओ आईसी-3 ने एनालिसिस किया है. इसके आधार पर साफ है कि राजस्थान सुसाइड के मामलों में निचले पायदान पर है. इस पूरी रिपोर्ट पर कोटा के शिक्षाविद, हॉस्टल संचालक और मनोचिकित्सकों का कहना है कि कोटा को पूरे देश में बदनाम किया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार अकेले महाराष्ट्र में साल 2021 में 1834 सुसाइड हुए हैं. राजस्थान में यह आंकड़ा 633 ही है. इसमें कोटा के ज्यादा मामले नहीं हैं, जबकि यहां पर देश भर से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखों में है. इस साल सुसाइड के आंकड़ों के चलते कोटा में पढ़ने आने वाले छात्रों की संख्या कम हो गई है. इसका नुकसान कोटा और यहां के अर्थव्यवस्था के साथ-साथ व्यापारी और स्थानीय लोग झेल रहे हैं.
रिपोर्ट साफ करती है कि राजस्थान काफी पीछे :शिक्षाविद निलेश गुप्ता का कहना है कि नई रिपोर्ट साफ कहती है कि राजस्थान का स्टूडेंट सुसाइड रेट रेश्यो काफी कम है. राष्ट्रीय औसत 12.4 से राजस्थान काफी पीछे है. यहां औसत आत्महत्या की दर 6.6 प्रति लाख व्यक्ति है, जबकि राजस्थान और कोटा को सुसाइड के मामले में जानकर हाइलाइट किया जा रहा है. आईसी-3 एनजीओ संस्था स्टूडेंट के सुसाइड पर स्टडी कर रही है. इसके अनुसार राजस्थान टॉप 6 में भी नहीं है. इससे काफी आगे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु हैं.
पढ़ें.कोटा में सुसाइड बनी भजनलाल सरकार के लिए बड़ी चुनौती, 10 साल में 148 कोचिंग स्टूडेंट्स की गई जान
बाहर के बड़े स्कूल और कोचिंग संस्थानों का हाथ :शिक्षाविद निलेश गुप्ता का कहना है कि कोटा में पूरा इको सिस्टम बना हुआ है. यह दूसरे शहरों से काफी ज्यादा बेहतर है. बच्चों के लिए रहने और खाने के लिए पर्याप्त और अच्छी व्यवस्था है. स्टूडेंट का ज्यादा समय ट्रांसपोर्टेशन में जाया नहीं जाता है. सब कुछ यहां पर नजदीक में है. छात्रों के लिए शांतिप्रिय वातावरण है. उनका आरोप है कि यही बात बाहर के बड़े स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खटक रही थी कि कोटा छोटे स्तर पर होने के बावजूद भी आगे क्यों बढ़ रहा है? कोटा से जलन की वजह से ही सुसाइड को प्रायोजित रूप देकर बढ़ावा दिया गया है.
टॉपर्स और सिलेक्शन में आगे इसीलिए की गई साजिश :कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल का कहना है कि कोटा को जान बूझकर बदनाम किया गया है. आत्महत्या को लेकर कोटा की छवि को बिगाड़ी गई है. उनका आरोप है कि इसके पीछे अन्य राज्यों में चल रहे कोचिंग संस्थान हैं. लगातार काफी सालों से इस तरह की साजिश कोटा को लेकर चल रही है. एनसीआरबी की 2021 और 2022 की रिपोर्ट को देखा जाए तो राजस्थान का नाम काफी पीछे है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा व तमिलनाडु आगे है, जबकि केवल कोटा को बदनाम किया गया है. यहां पर दो से ढाई लाख छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए आते हैं. यहां से हर साल नीट, जेईई के टॉपर्स आते हैं. यहां का सिलेक्शन का रेश्यो भी देश में ज्यादा है. कोटा की बदौलत ही इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस में राजस्थान टॉप 3 स्टेट में आता है. यहां इतने छात्र कोचिंग के लिए आ रहे हैं और सिलेक्शन हो रहे हैं, इसीलिए पूरी साजिश की गई.