बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्नाटक में पोस्टेड ITBP जवान का संदिग्ध हालत में मिला शव, 8 नवंबर को पिता-रिश्तेदारों से मंगवाए थे अर्जेंट पैसे - SUICIDE IN BHOJPUR

कर्नाटक में पोस्टेड आईटीबीपी जवान का संदिग्धावस्था में शव भोजपुर स्थित गांव में मिला. 8 नवंबर को पिता व अन्य रिश्तेदारों से पैसे मंगवाये थे.

Suicide in Bhojpur
जवान का शव मिला. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2024, 10:38 PM IST

भोजपुर:शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में चार दिन से लापता आइटीबीपी जवान का शव बरामद हुआ है. रविवार की सुबह उसका शव गंगहर गांव के बधार स्थित बबुल के पेड़ से लटका हुआ मिला. शव के मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. परिजनों ने किसी के द्वारा पैसे को लेकर ब्लैकमेल करने के कारण डिप्रेशन में खुदकुशी करने की बात कही.

"युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर पड़ताल की. युवक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा था कि वह किसी के दबाव में आने की वजह से नहीं बल्कि अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है."- राजीव रंजन, थाना प्रभारी

कौन था जवानः जानकारी के अनुसार मृतक जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी इंद्र कुमार राम का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है. वह कर्नाटक के बेलगाम में पोस्टेड था. रविवार की सुबह गांव की महिला शौच करने के लिए बाधर की ओर जा रही थीं. तभी उनलोगों ने देखा कि बबूल के पेड़ से शव लटका हुआ है. जिसके बाद गांव के लोगों की इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पैसे की मांग की थीःमृत जवान के पिता इंद्र कुमार राम ने बताया कि वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करते हैं. 8 नवंबर को बेटे का फोन आया. उसने कहा कि बहुत जरूरी काम है, मेरे खाते में 24 हजार रुपए भेज दीजिए. उन्होंने पूछा था कि आखिर क्या काम है तो उसने कुछ नहीं बताया. सिर्फ कहा कि बहुत अर्जेंट है भेज दो मुझे जमा करना है. इसके अलावा उसने कई रिश्तेदारों से भी फोन कर पैसे मंगवाया था. लगभग उसने एक लाख रुपए फोन कर मंगवाया था.

11 नवंबर से फोन था बंदः इंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद बेटे से 11 नवंबर को आखिरी बार बात हुई थी. उसके बाद उनसे एवं घर के किसी भी सदस्य उससे कोई बात नहीं हुई. उसी दिन से उसका मोबाइल फोन बंद बता रहा है. इंद्र कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को अचानक उनके चाचा का देहांत हो गया. जिसके कारण वह 11 तारीख को ही दिल्ली से ट्रेन पकड़कर वापस गांव चले आए. रविवार को बेटे की लाश मिली.

इसे भी पढ़ेंःआरा में बदमाशों ने 8वीं कक्षा के छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details