बरेली : जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने दबंग पड़ोसियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के दो दिन बाद उसके मोबाइल से जारी दो वीडियो सामने आए हैं. जिसमें दबंग के उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने दबंग पड़ोसियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नीरज ने 25 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. दो दिन बाद उसके मोबाइल फोन से परिजनों को दो वीडियो मिले जिसमें उसके मकान के पड़ोस में रहने वाले रामभरोसे और उनके बेटों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही थी. वीडियो के माध्यम से नीरज का कहना था कि उसने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरम में कुछ साल पहले 22 लाख रुपये में मकान खरीदा था. मकान खरीदने के बाद पड़ोस में रहने वाले राम भरोसे और उनके बेटे उसे दलित जाति का होने के चलते परेशान करने लगे. दलित होने के चलते उसे मकान खरीदने पर परेशान किया जा रहा है. मकान बेचने में अड़ंगा लगाया जा रहा है. किराएदार रखने पर घेर कर धमकाया गया. सफाई कर्मचारी नीरज के मुताबिक उसने लगभग 3 साल पहले मामले की शिकायत की थी, पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसके शिकायत की पत्र कूड़े के ढेर में डाल दिया.