उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी की दबंगई से परेशान सफाईकर्मी ने किया सुसाइड, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज - SUICIDE IN BAREILLY

Suicide in Bareilly : आरोप है कि पड़ोसी किराएदार रखने पर धमकी देते थे और मकान खुद खरीदने का दबाव बना रहे थे.

सफाई कर्मचारी नीरज. फाइल फोटो
सफाई कर्मचारी नीरज. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 7:45 PM IST

बरेली : जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने दबंग पड़ोसियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के दो दिन बाद उसके मोबाइल से जारी दो वीडियो सामने आए हैं. जिसमें दबंग के उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस ने दबंग पड़ोसियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी नीरज ने 25 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. दो दिन बाद उसके मोबाइल फोन से परिजनों को दो वीडियो मिले जिसमें उसके मकान के पड़ोस में रहने वाले रामभरोसे और उनके बेटों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही थी. वीडियो के माध्यम से नीरज का कहना था कि उसने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरम में कुछ साल पहले 22 लाख रुपये में मकान खरीदा था. मकान खरीदने के बाद पड़ोस में रहने वाले राम भरोसे और उनके बेटे उसे दलित जाति का होने के चलते परेशान करने लगे. दलित होने के चलते उसे मकान खरीदने पर परेशान किया जा रहा है. मकान बेचने में अड़ंगा लगाया जा रहा है. किराएदार रखने पर घेर कर धमकाया गया. सफाई कर्मचारी नीरज के मुताबिक उसने लगभग 3 साल पहले मामले की शिकायत की थी, पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसके शिकायत की पत्र कूड़े के ढेर में डाल दिया.


पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी नीरज वाल्मीकि की आत्महत्या के बाद उसके मोबाइल से मिले वीडियो के बाद उसकी पत्नी नीतू की तहरीर पर पड़ोसी रामभरोसे और उनके दो बेटों और मकान बेचने वाले राजवीर सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर रामभरोसे और उनका एक बेटे और मकान बेचने वाले राजवीर को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : होटल में बुलाकर मंगेतर की निर्मम हत्या की, फिर दूसरी जगह जाकर युवक ने दे दी जान - Murder In Bareilly

यह भी पढ़ें : दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने गांव के बाहर की आत्महत्या, परिजन घर पर करे थे इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details