अमरोहा :यूपी के अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के बृजघाट पुल पर एक सिपाही ने आत्महत्या की चेतावनी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. वायरल वीडियो में सिपाही एक युवती और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगा रहा है. बताया जा रहा है कि सिपाही पर युवती से रेप का आरोप है.
डीएनए टेस्ट के लिए इंस्पेक्टर मैम मना कर रही हैं. मेरी कोई सुनने को तैयार नहीं है इसलिए मैं आज अपनी जान दे रहा हूं. अगर मेरा शरीर कहीं मिल भी जाए, तो मेरे शरीर को घर नहीं ले जाना. दो साल से मैं अपने घर नहीं गया हूं. मेरी फैमिली ने मुझसे बहुत पहले रिश्ता तोड़ दिया था, इसीलिए मेरा अलविदा.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में मचा हड़कंप :जानकारी के मुताबिक सिपाही पर अमरोहा महिला थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है. इससे परेशान होकर उसने सुसाइड का फैसला लिया है और वीडियो बनाया है. वीडियो ब्रजघाट चौकी क्षेत्र में बनाया है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है.