नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में जन सुविधा केंद्र चलाने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा कि ना तो मैं अच्छा बेटा बन पाया हूं और न ही अच्छा भाई बन पाया हूं. इसलिए मैं अपने जीवन को समाप्त कर रहा हूं. युवक ने मंगलवार को अपने जन सुविधा केंद्र में ही आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, सूरजपुर कस्बे में महामेधा वाली गली में एक 24 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ रहता था और वह सूरजपुर में ही जन सुविधा केंद्र भी चलता था. मंगलवार को युवक ने अपने जन सुविधा केंद्र में आत्महत्या कर ली. परिजनों के द्वारा सूरजपुर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.