लखनऊ : सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के हिंदू खेड़ा गांव में एक महिला ने संदिग्ध हालात में सुसाइड कर लिया. महिला अपनी तीन बेटियों और पति के साथ रहती थी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विवाहिता की मौत के मामले में मायके पक्ष ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सरोजनीनगर पुलिस के अनुसार हिंदू खेड़ा निवासी रामचंद्र धीमान अपनी पत्नी सुरेखा (35) और तीन बेटियों मुस्कान (13), अर्पिता (11) व प्रीति (10) के साथ रहता है. रामचंद्र राजगीर मिस्त्री का काम करता है. ग्रामीणों के अनुसार रामचंद्र शुक्रवार सुबह ही काम पर चला गया था. दोपहर करीब 1 बजे सुरेखा ने उसे फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. यह बात सुनते ही रामचंद्र के होश उड़ गए और उसने आनन फानन पास में रहने वाले परिचितों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें अपने घर भेजा, लेकिन लोग पहुंचे तो सुरेखा सुसाइड कर चुकी थी. इसी बीच घर पहुंचे रामचंद्र ने लोगों की मदद से सुरेखा को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.