डोईवाला: 6 मार्च को बंद हो रही डोईवाला शुगर मिल प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार 21 लाख कुंतल गन्ने की इस बार पेराई हुई है. इस सत्र में गन्ने की आपूर्ति पिछले वर्ष से 10 लाख कुंतल कम हुई. गन्ने की कम आपूर्ति किसानों के लिए खतरे की घंटी बजा गयी है. कम आपूर्ति से आगामी सालों में डोईवाला शुगर मिल पर खतरा मंडरा रहा है.
समाप्त हो रहा है डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र: डोईवाला शुगर मिल का 2023-24 का गन्ना पेराई सत्र 6 मार्च को समाप्त होने जा रहा है. शुगर मिल प्रशासन की ओर से किसानों को तीसरा और अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है. इससे किसान बचे गन्ने को दो दिन के भीतर शुगर मिल में पहुंचा दें. शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार गन्ने की आपूर्ति कम होने के चलते शुगर फैक्ट्री जल्द बंद हो रही है. बाहर से आपूर्ति करने वाले सभी 53 गन्ना क्रय केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है. डोईवाला के क्रय केंद्र को दो दिन के लिए खोला गया है. तीसरे और अंतिम नोटिस के जरिये किसानों से अपील की गई है कि वे अपना बचा गन्ना 6 मार्च तक शुगर मिल में पहुंचा दें.
इस साल कम हुई गन्ने की आपूर्ति: शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 2023 और 24 के पेराई सत्र में शुगर मिल को 21 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति हुई है जो कि पिछली बार से 10 लाख कुंतल कम है. वहीं डोईवाला शुगर मिल को बाहर से आपूर्ति करने वाले 53 गन्ना क्रय केंद्रों को भी गन्ने की आपूर्ति ना होने के चलते बंद कर दिया गया है. 6 मार्च को डोईवाला शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र समाप्त हो जायेगा.
6 मार्च से गन्ना पेराई सत्र समाप्त: डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 54 क्रय केंद्रों में डोईवाला समिति के 5, देहरादून समिति के 20, ज्वालापुर समिति के 6, इकबालपुर के 20, लक्सर का 1, हिमाचल के पांवटा साहिब के 2 गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति की जा रही थी, जो गन्ना खत्म होने के चलते बंद कर दिए गए हैं. वहीं दो दिन केवल डोईवाला शुगर मिल गेट का गन्ना क्रय केंद्र खोला गया है जो 6 मार्च को बंद कर दिया जायेगा.
शुगर मिल प्रबंधन से मिले किसान नेता: डोईवाला के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल भी शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह से मिला. उन्होंने शुगर मिल को एक हफ्ते तक और चलाने की मांग की. किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि दो दिन लगातार बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिससे खेतों में पानी भर गया है. बचे गन्ने को खेतों से निकालने में परेशानी हो रही है. उन्होंने शुगर मिल को एक हप्ते तक बंद ना करने की अपील की.
गन्ने की कम आपूर्ति ने शुगर मिल के लिए बजाई खतरे की घंटी: डोईवाला शुगर मिल में इस पेराई सत्र में दस लाख कुंतल कम गन्ने की आपूर्ति हुई है जो इसके लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. लगातार कम हो रहे गन्ने के क्षेत्रफल से गन्ना की उपज घटी है. दरअसल डोईवाला में लगातार हो रही अवैध प्लाटिंग से गन्ने का एरिया घटता जा रहा है. डोईवाला शुगर मिल को मिलने वाले गन्ने की आपूर्ति कम होती जा रही है और प्रबंधन के अनुसार डोईवाला शुगर मिल को घाटे का सामना करना पड़ रहा है. डोईवाला क्षेत्र से गन्ने की कम आपूर्ति किसानों के लिए भी खतरे की घंटी से कम नहीं है. अगर गन्ने की आपूर्ति नहीं बढ़ी, तो आने वाले समय में डोईवाला शुगर मिल बंद होने की कगार पर पहुंच जायेगी.
ये भी पढ़ें: डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, 53 क्रय केंद्रों से होगी माल की सप्लाई