झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे सुदिव्य कुमार, कहा- विकास की राजनीति स्थायी होती है - SUDHIVYA KUMAR REACHED GIRIDIH

गिरिडीह विधायक अब मंत्री बन चुके हैं. ऐसे में क्षेत्र आने पर इनका जगह जगह स्वागत किया गया.

Sudhivya Kumar reached Giridih for the first time after becoming minister
मंत्री सुदिव्य कुमार का भव्य स्वागत (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 4:27 PM IST

गिरिडीहः मंत्री बनने के बाद सदर विधायक सुदिव्य कुमार पहली बार शनिवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान जगह जगह मंत्री के काफिले को रोका गया और लोगों ने भव्य स्वागत किया. स्वागत के दौरान कार्यकर्त्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित दिखे. जगह - जगह ढोल बाजा बजाया गया तो लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई. इसके अलावा कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी हुई.

विकास की राजनीति स्थायी: सुदिव्य
गिरिडीह पहुंचने पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. लोगों की उम्मीदों का बड़ा बोझ कंधे पर है. ईश्वर से मरांग बुरु से प्रार्थना है कि इस बोझ को उठाने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो भरोसा जताया है और गिरिडीह विधानसभा के साथ-साथ झारखंड राज्य की जो उम्मीदें हैं उन्हें निश्चित तौर पर पूरी करने की कोशिश होगी. कोशिश होगी कि सभी के उम्मीदों पर खरा उतरे. सुदिव्य कुमार ने कहा कि विकास की राजनीति स्थायी है.

मंत्री सुदिव्य कुमार का भव्य स्वागत (ईटीवी भारत)

54 किलो की माला से स्वागत
वैसे मंत्री के रांची छोड़ने से डुमरी पहुंचने तक जगह-जगह पर कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया, लेकिन जैसे ही मंत्री गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुए तो हरलाडीह, चिरकी, पालगंज मोड़, कठवारा, चमरखो, बरहोमोरिया मोड़, बदडीहा, तीनकोनिया, पपरवाटांड, कर्पूरी ठाकुर चौक, मुफस्सिल थाना के सामने के अलावा शहर में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान साउंड एसोसिएशन के द्वारा मंत्री को 54 किलो की माला भी पहनाई गयी.

Last Updated : Dec 7, 2024, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details