ETV Bharat / state

गिरिडीह हादसा: स्कार्पियो की रफ्तार और टक्कर की कहानी सुनकर कांप उठती है रूह - GIRIDIH ACCIDENT

गिरिडीह में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पूरी घटना दिल दहलाने वाली है.

Giridih accident
हादसे के बाद स्कॉर्पियो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 5:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 10:43 PM IST

गिरिडीह: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो के पास भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई. मृतकों में चार गिरिडीह जिले के थे, जबकि दो बिहार के मुंगेर के थे. मुंगेर के मरने वाले दो लोगों में सोमेश चंद्र केनरा बैंक के अधिकारी थे. सोमेश वर्तमान में गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत नगड़ी शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित थे.

मिली जानकारी के अनुसार सोमेश अपने परिचित को लाने के लिए स्कॉर्पियो से गिरिडीह गए थे. नगड़ी से निकलते समय उन्होंने गुलाबचंद महतो और फूलचंद महतो को अपने साथ लिया. फिर वे गिरिडीह पहुंचे और गोपाल (मुंगेर) के साथ वापस डुमरी की ओर चले गए. जैसे ही वाहन लटकट्टो पिकेट के पास पहुंचा, सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी और एक पेड़ से जा टकराई.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

हवा में उड़ खंभे से टकरा कर 50 मीटर दूर गिरी बाइक, लग गई आग

बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की स्पीड 100 से अधिक थी और बाइक की टक्कर लगते ही बाइक चला रहे बबलू कुमार टुडू और हुसैनी मियां दूर जा गिरे, जबकि बाइक हवा में उड़ी, बिजली के खंभे से टकराई और करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी. जमीन पर गिरते ही बाइक में आग लग गई. पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो वहीं फंस गई. स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो में से एक गाड़ी का स्पीड मीटर पेड़ में फंस गया. पेड़ के पास ही क्षतिग्रस्त एसयूवी के कई हिस्से भी पड़े हैं.

Giridih accident
हादसे के बाद बाइक (ईटीवी भारत)

शव निकालने के लिए काटना पड़ा वाहन

पेड़ से टकराते ही गाड़ी फंस गई. घटना को देख लटकट्टो पिकेट के जवानों ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी. थाने से अफसर और जवान पहुंचे. सबसे पहले किसी तरह स्कॉर्पियो को पेड़ से अलग किया गया. फिर स्कॉर्पियो की बॉडी को काटकर उसमें से चार लोगों के शव निकाले गए.

Giridih accident
पेड़ में फंसा स्पीडोमीटर (ईटीवी भारत)

नाती को स्टेशन पर छोड़कर लौट रहे थे हुसैनी

इस बीच, धावाटांड़ निवासी व भाजपा नेता दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी हुसैनी मियां को अपने नाती को छोड़ने के लिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन जाना था. ऐसे में उन्होंने बबलू को बाइक पर अपने साथ बुलाया था. दोनों पारसनाथ रेलवे स्टेशन गए थे. वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया. दीपक का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क मरम्मत का काम भी चल रहा है.

केनरा बैंक के अधिकारी भी पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर कैनरा बैंक के मंडल प्रबंधक घनश्याम भी पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और फिर परिजनों से भी बात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि बैंक परिवार मृतक शाखा प्रबंधक के साथ है.

पूरे मामले की जांच की जा रही है: एसडीपीओ

डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि यह दुखद घटना है. इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरी घटना की जांच की जा रही है. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत

महाकुंभ से वापस बंगाल लौट रहे श्रद्धालु रामगढ़ में हादसे के हुए शिकार, 2 महिलाओं की मौत

महाकुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल लौट रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 12 से अधिक लोग घायल

गिरिडीह: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो के पास भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई. मृतकों में चार गिरिडीह जिले के थे, जबकि दो बिहार के मुंगेर के थे. मुंगेर के मरने वाले दो लोगों में सोमेश चंद्र केनरा बैंक के अधिकारी थे. सोमेश वर्तमान में गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत नगड़ी शाखा में मैनेजर के पद पर पदस्थापित थे.

मिली जानकारी के अनुसार सोमेश अपने परिचित को लाने के लिए स्कॉर्पियो से गिरिडीह गए थे. नगड़ी से निकलते समय उन्होंने गुलाबचंद महतो और फूलचंद महतो को अपने साथ लिया. फिर वे गिरिडीह पहुंचे और गोपाल (मुंगेर) के साथ वापस डुमरी की ओर चले गए. जैसे ही वाहन लटकट्टो पिकेट के पास पहुंचा, सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी और एक पेड़ से जा टकराई.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

हवा में उड़ खंभे से टकरा कर 50 मीटर दूर गिरी बाइक, लग गई आग

बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की स्पीड 100 से अधिक थी और बाइक की टक्कर लगते ही बाइक चला रहे बबलू कुमार टुडू और हुसैनी मियां दूर जा गिरे, जबकि बाइक हवा में उड़ी, बिजली के खंभे से टकराई और करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी. जमीन पर गिरते ही बाइक में आग लग गई. पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो वहीं फंस गई. स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो में से एक गाड़ी का स्पीड मीटर पेड़ में फंस गया. पेड़ के पास ही क्षतिग्रस्त एसयूवी के कई हिस्से भी पड़े हैं.

Giridih accident
हादसे के बाद बाइक (ईटीवी भारत)

शव निकालने के लिए काटना पड़ा वाहन

पेड़ से टकराते ही गाड़ी फंस गई. घटना को देख लटकट्टो पिकेट के जवानों ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी. थाने से अफसर और जवान पहुंचे. सबसे पहले किसी तरह स्कॉर्पियो को पेड़ से अलग किया गया. फिर स्कॉर्पियो की बॉडी को काटकर उसमें से चार लोगों के शव निकाले गए.

Giridih accident
पेड़ में फंसा स्पीडोमीटर (ईटीवी भारत)

नाती को स्टेशन पर छोड़कर लौट रहे थे हुसैनी

इस बीच, धावाटांड़ निवासी व भाजपा नेता दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी हुसैनी मियां को अपने नाती को छोड़ने के लिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन जाना था. ऐसे में उन्होंने बबलू को बाइक पर अपने साथ बुलाया था. दोनों पारसनाथ रेलवे स्टेशन गए थे. वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया. दीपक का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क मरम्मत का काम भी चल रहा है.

केनरा बैंक के अधिकारी भी पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर कैनरा बैंक के मंडल प्रबंधक घनश्याम भी पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और फिर परिजनों से भी बात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि बैंक परिवार मृतक शाखा प्रबंधक के साथ है.

पूरे मामले की जांच की जा रही है: एसडीपीओ

डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि यह दुखद घटना है. इस मामले में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरी घटना की जांच की जा रही है. घटना के स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत

महाकुंभ से वापस बंगाल लौट रहे श्रद्धालु रामगढ़ में हादसे के हुए शिकार, 2 महिलाओं की मौत

महाकुंभ स्नान कर पश्चिम बंगाल लौट रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 12 से अधिक लोग घायल

Last Updated : Feb 19, 2025, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.