धर्मशाला: विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला है. सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 मई को धर्मशाला आ रहे हैं. यह अच्छी बात है कि प्रदेश का सीएम उस विधानसभा क्षेत्र में आ रहा है, जिसके विकास को पिछले डेढ़ साल से ग्रहण लगा हुआ है. उन्होंने पूरे क्षेत्र की आवाज बनकर सीएम से आग्राह किया है कि सीएम सुक्खू धर्मशाला आएं तो लोगों को जरूर बता कर जाएं कि सीयू के 30 करोड़ क्यों जमा नहीं करवाए, क्या धर्मशाला के बच्चों को घर-द्वार शिक्षा नहीं मिल सकती.
'कांग्रेस नेताओं ने मानी हार'
भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले डेढ़ साल से राजनीतिक रंजिश के चलते धर्मशाला से भेदभाव किया है, जिसका खामियाजा मतदान से पहले ही कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है कि उसे चुनाव में उतारने के लिए कोई नेता ही नहीं मिल रहा है. इससे साफ जाहिर है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने हार मान ली है और रही-सही कसर जनता पूरी कर देगी.
'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती'