शिमला:हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है. हत्या, दुष्कर्म और बलात्कार के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. आम जनता भय के साए में जी रही है. लेकिन राज्य सरकार इन गंभीर घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
राज्य में हो रही इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर दिन किसी न किसी अपराध की खबर सुर्खियों में रहती है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे. ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार केवल अपने व्यक्तिगत हितों और अपनों की चिंता में लगी हुई है. जबकि आम जनता की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी की जा रही है.