हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"संकट में हिमाचल की कानून व्यवस्था, अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक" - Sudhir Sharma - SUDHIR SHARMA

Sudhir Sharma Targets Sukhu Govt: बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर संकट आ गया है. अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार नींद से जागे और प्रभावी कदम उठाए. पढ़िए पूरी खबर....

सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर हमला
सुधीर शर्मा का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 7:49 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है. हत्या, दुष्कर्म और बलात्कार के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. आम जनता भय के साए में जी रही है. लेकिन राज्य सरकार इन गंभीर घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

राज्य में हो रही इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर दिन किसी न किसी अपराध की खबर सुर्खियों में रहती है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे. ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार केवल अपने व्यक्तिगत हितों और अपनों की चिंता में लगी हुई है. जबकि आम जनता की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी की जा रही है.

यह स्थिति न केवल राज्य की शांति और सौहार्द के लिए खतरा है, बल्कि यह हमारे समाज के मूलभूत सिद्धांतों पर भी प्रश्न चिह्न लगाती है. हम चाहते हैं कि सरकार नींद से जागे और प्रभावी कदम उठाए, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और जनता का विश्वास पुनः स्थापित हो सके. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित न्यायिक प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन के अधिकारी हैं. हम इस मांग पर अडिग हैं कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करे. जनता सब देख रही है तीनों उप चुनावों में करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें:चौपाल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details