बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान नजदीक आते ही राजनीतिक दलों और नेताओं के सुर बदलने लगे हैं. ऐसा ही मामला बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा में देखने को मिला है. जहां गठबंधन के भीतर ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी दूसरे दल के कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंच गए हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दावा किया है कि आजसू कार्यकर्ता चंदनकियारी सीट से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें भारी अंतर से चुनाव जिताने का काम करेंगे.
दरअसल, शनिवार की देर रात आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा चंदनकियारी पहुंचे. जहां दोनों ने भाजपा चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बात की. इस दौरान सुदेश महतो ने कहा कि चंदनकियारी से मेरा पुराना नाता है. यहां का हर कार्यकर्ता चीजों को अच्छे से जानता है. सुदेश महतो ने कहा कि अमर बाउरी पहले भी आजसू से जुड़े थे, इसीलिए कोई असमंजस की स्थिति नहीं है. हम यहां भारी अंतर से जीतेंगे.
जानकारी देते हुए सुदेश महतो और असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत) इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम चंदनकियारी के साथ-साथ सिल्ली भी जीतेंगे. हम दोनों सीटों पर भारी अंतर से जीत दर्ज करने जा रहे हैं. चंदनकियारी में यह चर्चा आम थी कि आजसू के नेता और कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार उमाकांत रजक के साथ काम कर रहे हैं. उमाकांत रजक आजसू पार्टी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी भ्रम को दूर करने के लिए देर रात यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Election 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने बोकारो में किया रोड शो, शुक्रवार को स्कूल में होने वाली छुट्टी पर उठाए सवाल
Jharkhand Election 2024: पहले चरण में बना ली बढ़त, दूसरे में आशीर्वाद देकर एनडीए को करें बाहरः हेमंत सोरेन
Jharkhand Election 2024: देवघर विधानसभा सीट जीतने के लिए मोहनपुर प्रखंड क्यों है निर्णायक, जाने इस रिपोर्ट में!