नई दिल्ली:चिकित्सा क्षेत्र में हो रही नई तकनीकों ने कई लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है. हाल ही में, दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल करके एक 54 वर्षीय महिला की 20 साल पुरानी रूमेटॉइड आर्थराइटिस की बीमारी को ठीक करने में सफलता पाई है. इस विशेष ऑपरेशन ने न केवल उनकी बीमारी को समाप्त किया है, बल्कि उन्हें एक सामान्य जीवन की ओर भी वापस लौटा दिया है.
चुनौतियां और समाधान:दिल्ली से सटे नोएडा की रहने वाली इस महिला को पिछले दो दशकों से घुटने और कूल्हे में तीव्र दर्द था. दर्द ने उनकी दिनचर्या को प्रभावित किया और सामान्य जीवन जीने में मुश्किलें पैदा की. पारंपरिक दवाओं का सहारा लेकर उन्होंने अपनी स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की, लेकिन समय के साथ स्थिति बिगड़ती गई. इसके चलते उन्हें उच्च रक्तचाप, हाइपोथायरायडिज्म, स्लीप एपनिया और मोटापे जैसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ा.
जब इस महिला ने निजी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. (प्रो.) राजू वैश्य से परामर्श किया, तब उन्होंने रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की सलाह दी. यह एक महत्वपूर्ण निर्णय था, जो उनके जीवन में परिवर्तन लाने वाला साबित हुआ.