करनाल:आजकल के युवा नौकरी छोड़ खेती की ओर रूख कर रहे हैं. सब्जी और फलों की खेती कर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे युवा में करनाल के सचिन भी शामिल हैं. सचिन ने प्राइवेट नौकरी को छोड़कर नेट हाउस तकनीक के जरिए खीरा की खेती करनी शुरू की. अब खीरा की खेती से वो लाखों मुनाफा कमा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
नेट हाउस तकनीक से करें खेती:हरियाणा के करनाल जिले में हांसू गांव में रहने वाली सचिन पहले प्राइवेट नौकरी करते थे. हालांकि अब सचिन आधुनिक तकनीक के जरिए खीरा की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. सचिन से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान सचिन ने बताया, "मैं पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी से हो रही कमाई से मैं और मेरा परिवार नाखुश थे. तब मैंने खेती करने का प्लान बनाया. नेट हाउस तकनीक के बारे में करनाल तकनीकी संस्थान से प्रशिक्षण लिया. इसके बाद मैंने 1 एकड़ में नेट हाउस तकनीक से खीरे के खेती करना शुरू किया. अब लाखों में मेरी इनकम हो रही है."
हो रहा अच्छा मुनाफा: सचिन ने बताया कि साल 2023 से नेट हाउस से खीरे की खेती उसने शुरू की. पहले सीजन में नया काम शुरू किया था तो लागत ज्यादा आई. पौधों के साथ खेती करने के अन्य समान का भी खर्च हुए, जिसमें मेरी 4 लाख की लागत आई और मैंने उस सीजन में 10 लाख रुपये की कमाई की. इस बार सर्दी के सीजन में लागत कम है और मुनाफा अच्छा हो रहा है. इस बार लागत 2.5 लाख रुपए आई है और 7.5 का खीरा अब तक निकल चुका है. आगे और भी बढ़िया कमाई की उम्मीद है.