छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव ने किया कमाल, RAEO की परीक्षा में किया टॉप

Balrampur Sunita Yadav topped RAEO exam: बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव ने RAEO की परीक्षा में टॉप किया है. सुनीता यादव ने 81 फीसदी अंक हासिल करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है.

Balrampur Sunita Yadav topped RAEO exam
सुनीता यादव RAEO की परीक्षा में टॉप किया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 8:22 PM IST

बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव

बलरामपुर: विजयनगर गांव की रहने वाली सुनीता यादव ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. सुनीता ने परीक्षा में टॉप कर बलरामपुर जिले का नाम रोशन किया है. दरअसल, जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर की रहने वाली सुनीता यादव ने 81.7 फीसदी नंबर हासिल करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है. सुनीता के टॉप होने से पूरे जिले में खुशी का माहौल है.

खेती किसानी करते हैं पिता:ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा की टॉपर सुनीता यादव के पिता हीरा यादव गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते हैं. इससे जो आमदनी होती है, उससे ही उनके घर परिवार का गुजारा होता है. आर्थिक तंगी और गरीबी के बीच सुनीता ने अपनी प्रतिभा के दम पर टॉप रैंक हासिल किया. सुनीता की सफलता से न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि पूरा जिला खुश है.

सरकारी नौकरी करना चाहती थी सुनीता:ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल करने वाली सुनीता यादव स्कूल के दिनों से ही सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखती थी. ईटीवी भारत ने सुनीता यादव से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सुनीता ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताई. सुनीता ने कहा कि, "उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत उम्मीदों से पढ़ाया है, इसके लिए बहुत संघर्ष भी किया है. चार फरवरी को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में फर्स्ट रैंक से मैं पास हुईं हैं. मैं चाहती थी कि शासकीय नौकरी में जाऊं क्योंकि हमारे परिवार में कोई भी शासकीय नौकरी में नहीं है. मुझे बहुत खुशी हो रही है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दूंगी, क्योंकि उन्होंने बहुत संघर्ष किया और उम्मीद के साथ मुझे पढ़ाया है."

बता दें कि सुनीता यादव ने दसवीं तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से की. इसके बाद साल 2016 में पीएटी की परीक्षा में सफल होने के बाद अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई की. इसके बाद वर्तमान में रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से MSC की पढ़ाई कर रही है. इसी दौरान शासकीय नौकरी में चयन हुआ है.

सरगुजा की बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रज्ञा की सक्सेस स्टोरी, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ चयन
अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी
कांकेर की मोमोज सिस्टर्स, घर की हालत खराब हुई तो दो बहनों ने शुरू किया Momos बनाना, अब बंपर कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details