पटना : कहते हैं कि जीवन में ऐसा कोई टर्निंग पॉइंट होता है, जिसके बाद पूरा जीवन बदल जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के मोतिहारी के रहने वाले अनूप आनंद के साथ. अनूप आनंद पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं लेकिन उनके जीवन में ऐसा वाकया हुआ कि उन्होंने पूरी इंजीनियरिंग छोड़कर लोगों के बचे हुए जूठन खाने को इकट्ठा करने लगे और उससे बनाई एक बड़ी कंपनी.
बड़े काम का है ये वेस्ट फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट :यह कंपनी वेस्ट फूड की प्रोसेसिंग कंपनी है और इसको वेस्टेज फूड को प्रोसेस करके यह पशु आहार बनाते हैं. इनका दावा है की जो वेस्टेज फूड होते हैं उससे बने हुए पशु आहार काफी बेहतर होते हैं. इसे जब आपका पालतू जानवर खाएगा तो दोगुना दूध देगा. हालांकि अनूप आनंद अभी इसमें कई और प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पुख्ता तौर पर यह बताया कि जो हमारी यूनिट चल रही है उससे बहुत ज्यादा उत्पादन तो नहीं हो रहा है.
अनूप आनंद बताते हैं कि ''यह कॉमन प्रैक्टिस है फूड वेस्ट. हमारे घर से लेकर आप कहीं भी देख सकते हैं. सब्जी मंडी में भी वेस्ट होता है. यह सभी न्यूट्रीशनल चीज है. बहुत सी ऐसी चीज हैं जो प्राय: आम आदमी को भी नहीं मिलती है.'' |
वेस्ट फूड खाना फेंकना गलतः होटल का खाना काफी न्यूट्रीशनल होता है. काजू, किशमिश और बहुत सारे मसाले होते हैं. वह फूड बच जाता है तो उसे फेंक देते हैं. उसे कलेक्ट करके कचरे में डाल दिया जाता है. यही होता रहा है पूरी दुनिया में. उस बचे हुए खाने को फेंक दिया जाता है. यह प्रकृति के लिए, वातावरण के लिए अच्छी चीज नहीं है. जैसे-जैसे सड़ना शुरू होता है बीमारियां फैलनी शुरू हो जाती हैं.
क्या है प्रोसेस?: अब तक जो प्रक्रिया ट्रेडिशनल होता रहा है, उसको प्रोसेस करके उसका इस्तेमाल किया जाता है. कमर्शियली इसके खरीददार नहीं मिलते हैं. ड्राई वेस्ट के लिए बहुत से प्राइवेट प्लेयर्स हैं. प्लास्टिक-पेपर को प्रोसेस करते हैं और नई-नई चीजें बना लेते है. उसमें वैल्यू एडिशन वेस्ट का बहुत बढ़िया है. उसमें प्राइवेट प्लेयर्स हैं लेकिन जो गीले वेस्टेज हैं, उससे खाद बनेगा जो ₹2 किलो मिलेगा और उसका कोई खरीदार नहीं मिलता है.
वैल्यू एडिशन पर जोड़ देना:अनूप बताते हैं कि मैं हैदराबाद में इसको लेकर विजिट किया था, हैदराबाद वालों ने बहुत कम्पोस्ट बनाया था, अंबार लगा दिया था लेकिन, खेत में कोई लेने को तैयार नहीं था. मुफ्त में भी कोई नहीं ले रहा था. वह मिट्टी बन गया. कंपोस्ट वैल्यू का पीरियड होता है, 6 महीने 1 साल बाद मिट्टी बन जाता है फिर, हमने इसमें रिसर्च करना शुरू किया और फिर हमने इसमें सोचना शुरू किया कि इसमें वैल्यू एडिशन क्या हो सकता है.
ये भी पढ़ेंःइसे कहते हैं कामयाबी... 15 हजार की नौकरी छोड़ी, अब कर रहे हैं 10 करोड़ का टर्नओवर - Success Story |
गाय और मछली के लिए फायदेमंदः बारीकी से जब हमने सब कुछ शुरू किया. प्रोडक्ट जब तैयार होना शुरू हुआ और हमने अपने पशुओं को देना शुरू किया. पहले मार्केट में नहीं दिया ताकि उसका क्या इफ़ेक्ट होगा. अपने पशुओं को खिलाया. अपनी गायों को देने के बाद मेरी खुद की गाय 12 लीटर दूध दिया करती थी वह, 18 से 22 लीटर दूध देने लगी. फिर हमने इसे मछली पर ट्राई किया तो मछली 4 महीने में ढाई सौ ग्राम की होती थी. वह 3 महीने में होना शुरू हो गया.
पोल्ट्री में भी फायदेमंदः पोल्ट्री में भी यह बहुत बेहतर काम करने लगा. इसका रीजन यही है कि यह बहुत न्यूट्रीशनल होता है. यह टेक्नोलॉजी है और इस टेक्नोलॉजी को हम पेटेंट कर रहे हैं. अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है इसको. मैंने सारी मशीन खुद से तैयार की है. खुद से बनाया है. जो छोटी-छोटी मशीन लगाई थी अब हमने बड़ी मशीन लगाई है. एक तरफ से फूड वेस्ट को हम लोग डालेंगे और दूसरी तरफ से पशु आहार निकलेगा. मेरा उद्देश्य यह है कि आज का वेस्ट जो है आज ही खत्म कर दिया जाए.
'पशु आहार में केमिकल नहीं' : अनूप आनंद बताते हैं कि जब हमने शुरू किया तो पटना नगर निगम ने थोड़ा इंक्रीज किया था. यहां एक बल्क वेस्ट जनरेटर होते हैं. बल्क वेस्ट जनरेटर का मतलब यह होता है कि जिनके यहां 100 किलों से ज्यादा वेस्ट निकलता है. जैसे बडे अपार्टमेंट में, बड़े होटल में ज्यादा वेस्टेज निकलता है. मेरे प्रोजेक्ट में कई होटल ने इंटरेस्ट लिया था.
बड़े होटल से इकट्ठा करते हैं वेस्ट फूडः मौर्य होटल, पनाश होटल, इन तमाम लोगों ने अपना वेस्ट देना शुरू किया था. हम अपनी गाड़ियां भेजते थे और वह कलेक्ट करके, हम अपना प्रोसेस करते हैं. मैं अपने पशु आहार में कोई भी केमिकल का यूज नहीं करता. देखिए, पशु के आहार के तौर पर हमने इसलिए शुरू किया क्योंकि ह्यूमन इंस्टाइन से एनिमल स्ट्रॉंग होता है. ये शुरू से होता रहा है कि जब घर में भोजन यदि थोड़ा कुछ खराब होता है तो, गाय या बकरी को दे देते हैं. हम लोगों ने इस पर रिसर्च शुरू किया.
6 महीना तक खराब नहीं होता पशु आहार : बाद में लैब में इसे टेस्ट कराया तो, रिजल्ट अच्छा आया था और उसमें न्यूट्रीशनल वैल्यू चेक किया था वह काफी बेहतर आए थे. हमारे प्रोडक्ट की जो लाइफ है वह 6 महीने की है. बरसात के दिनों में थोड़ा कम लाइफ होता है लेकिन, ड्राई जगह पर यह 6 महीना तक आराम से चलता है और पशु खा सकते हैं. हमने यह शुरुआत तो किया लेकिन, यह 500 से 1000 किलो तक का हम प्रोडक्ट निकाल पाते थे.
''यह बड़ा प्रोजेक्ट है और हम चाह रहे हैं कि इसमें म्युनिसिपल भी सामने आए और इसमें बहुत बड़ा फायदा है. वेस्ट के लिए वह परेशान रहते हैं कि इसकी प्रोसेसिंग नहीं हो पाती है. यह प्रोसेसिंग हो सकती है. प्रोसेसिंग को लेकर रिक्वायर्ड यह होता है कि उस टेक्नोलॉजी को समझने वाला कोई हो और उसको इंप्लीमेंट करने वाला है, उनकी यह चाहत होनी चाहिए कि यह वेस्ट स्टोर नहीं करना है, इसको रिड्यूस करना है.''- अनूप आनंद
रोज एक टन से ज्यादा वेस्टेज : हम लोगों ने इतना काम कर लिया है कि आज का वेस्ट 24 घंटे के अंदर अगले दिन के कलेक्शन के पहले खत्म किया जा सकता है. देखिए पटना नगर निगम के पास जो डाटा है उनके पास हजार से ज्यादा ब्लक वेस्ट जनरेटर हैं. जब हम लोग कलेक्ट करते हैं तो होटल मौर्य और पनाश का 1 टन से ऊपर वेस्टेज जाता है.