हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार गन्ना किसानों को दे रही अनुदान राशि, किसान ऐसे उठा सकते हैं लाभ

हरियाणा में गन्ने के किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए सरकार अनुदान राशि दे रही है. किसानों को लाभ कैसे मिलेगा, रिपोर्ट में जानें.

Subsidy amount to sugarcane farmers in Haryana
Subsidy amount to sugarcane farmers in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Nov 12, 2024, 11:49 AM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा सरकार प्रदेश में गन्ने के रकबे को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ताकि हरियाणा में गन्ने की बड़े स्तर पर खेती की जाए. इसके लिए सरकार और कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं भी चलाई हुई है. इनमें से एक योजना विशेष तौर पर गन्ने की बुवाई के प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए चलाई हुई है. जिसमें सरकार किसानों को अनुदान देती है. लेकिन किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए निर्धारित की गई. अवधि तक आवेदन करना होगा. इसकी पूरी डिटेल इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें.

कौन सी किस्म पर दिया जाता है अनुदान:कृषि अधिकारी डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि गाना तकनीकी परियोजना द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने की नोटिफाई सिफारिश की गई. किस्म की बिजाई करते हुए खेती की विस्तृत पंक्ति अंतराल विधि, बीज नर्सरी को बढ़ावा देने, बुवाई की एकल कली चिप विधि, गन्ना की किस्म 15023 का रोपण तथा किसान जो गन्ना किस्म 15023 को गन्ने की खेती के लिए बीज के रूप में बेचेंगे. उसके लिए प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए सहायक गन्ना विकास अधिकारी द्वारा किसानों को अनुदान राशि दी जाती है.

ऐसे करें आवेदन:जिस किसान ने इस किस्म की बिजाई की है. उसकी प्रदर्शन प्लांट के लिए किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर गन्ने की फसल का पंजीकरण जरूर करवाएं. पंजीकरण करवाने के बाद कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in में एग्री स्कीम गवर्नेंस लिंक पर अपना आवेदन ऑनलाइन 31 दिसंबर 2024 तक करें. ऊपर दी गई वेबसाइट पर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिनको पढ़कर इसकी जानकारी ले सकते हैं. अगर किसी किसान भाई को फिर भी कोई समस्या है, तो वह नजदीकी कृषि विकास अधिकारी से जाकर इसकी जानकारी ली और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

कितनी मिलती है अनुदान राशि: कृषि विभाग का प्रयास है कि गन्ने का रकबे हरियाणा में पहले से ज्यादा हो इसके चलते गन्ने की खेती करने के लिए और इसके साथ गन्ने की खेती के लिए जो नर्सरी तैयार की जाती है. उन दोनों के लिए सरकार के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है. खेत में बुवाई के लिए अलग विधि से बुवाई करने पर सरकार अनुदान देती है, तो वहीं गन्ने की नर्सरी को प्रदर्शनी प्लांट के तहत अनुदान दे रही है. गन्ने की नर्सरी लगाना प्रदर्शनी प्लांट कहलाता है. गन्ने की विस्तृत पंक्ति अंतराल विधि, बीज नर्सरी को बढ़ावा देने, बुवाई की एकल कली चिप विधि, गन्ना की किस्म 15023 का रोपण तथा किसान जो गन्ना किस्म 15023 को गन्ने की खेती के लिए बीज के रूप में बेचने के लिए 5000 पर प्रति एकड़ की दर से प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए यह राशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें:फसल अवशेष प्रबंधन पर किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 1 हजार रुपये, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

ये भी पढ़ें:हरियाणा में डीएपी खाद की मारामारी, किसानों का कहीं छलका दर्द, कहीं दिखा रोष, सरकार को दी चेतावनी

Last Updated : Nov 12, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details