ETV Bharat / state

जानिए कौन है भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा जिन पर लगा है दहेज उत्पीड़न का आरोप, बॉक्सर स्वीटी बूरा से टूटा रिश्ता - DEEPAK HOODA CONTROVERSY

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.

DEEPAK HOODA CONTROVERSY
दीपक हुड्डा पर लगा दहेज उत्पीड़न का केस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 6:29 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार की विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. स्वीटी बूरा ने हिसार में FIR दर्ज कराई है, जिसमें स्वीटी ने पति दीपक पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ हाथापाई की है. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि शादी में एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार देने के बावजूद, उन्हें कम दहेज के लिए ताने मारे गए और परेशान किया गया. बता दें कि दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी.

डेढ़ लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता की मांग : हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने जानकारी दी कि दीपक हुड्डा को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया खातों से दीपक हुड्डा की सारी तस्वीरें भी हटा दी हैं. साथ ही स्वीटी ने 50 लाख रुपये मुआवजे और डेढ़ लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते की मांग करते हुए कोर्ट में तलाक का मुकदमा भी दायर किया है.

दीपक हुड्डा ने भी केस दर्ज करवाया : दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रोहतक में शिकायत दर्ज की है. गौरतलब है कि स्वीटी और दीपक दोनों वर्तमान में BJP के नेता हैं. दीपक ने पिछले विधानसभा चुनाव में महम सीट से हिस्सा लिया था, हालांकि वो हार गए थे.

कौन है दीपक हुड्डा : दीपक निवास हुड्डा एक प्रसिद्ध भारतीय कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय टीम कप्तान हैं. उनका जन्म 10 जून 1994 को हरियाणा के रोहतक के चमारिया गांव में हुआ था. माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर परिवार का भार संभाला, लेकिन कबड्डी के प्रति जुनून बरकरार रखा.

2009 में उन्होंने करियर की शुरूआत की फिर उन्होंने 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों और कबड्डी विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल किया. 2018 में एशियाई खेलों में कांस्य, और 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता. प्रो कबड्डी लीग में 157 मैचों में 1119 अंक बनाए, पर 2023 ऑक्शन में नहीं बिके. 2020 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला है. 2022 में उन्होंने मुक्केबाज स्वीटी बूरा से शादी की. 2024 में BJP से मेहम विधानसभा चुनाव लड़ा, पर हार गए.

इसे भी पढ़ें : कबड्डी को ओलम्पिक तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा : दीपक हुड्डा

इसे भी पढ़ें : हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच मारपीट, दर्ज हुई FIR, तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी

हिसार: हरियाणा के हिसार की विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. स्वीटी बूरा ने हिसार में FIR दर्ज कराई है, जिसमें स्वीटी ने पति दीपक पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ हाथापाई की है. साथ ही ये आरोप भी लगाया कि शादी में एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार देने के बावजूद, उन्हें कम दहेज के लिए ताने मारे गए और परेशान किया गया. बता दें कि दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी.

डेढ़ लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता की मांग : हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने जानकारी दी कि दीपक हुड्डा को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए. स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया खातों से दीपक हुड्डा की सारी तस्वीरें भी हटा दी हैं. साथ ही स्वीटी ने 50 लाख रुपये मुआवजे और डेढ़ लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते की मांग करते हुए कोर्ट में तलाक का मुकदमा भी दायर किया है.

दीपक हुड्डा ने भी केस दर्ज करवाया : दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रोहतक में शिकायत दर्ज की है. गौरतलब है कि स्वीटी और दीपक दोनों वर्तमान में BJP के नेता हैं. दीपक ने पिछले विधानसभा चुनाव में महम सीट से हिस्सा लिया था, हालांकि वो हार गए थे.

कौन है दीपक हुड्डा : दीपक निवास हुड्डा एक प्रसिद्ध भारतीय कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय टीम कप्तान हैं. उनका जन्म 10 जून 1994 को हरियाणा के रोहतक के चमारिया गांव में हुआ था. माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर परिवार का भार संभाला, लेकिन कबड्डी के प्रति जुनून बरकरार रखा.

2009 में उन्होंने करियर की शुरूआत की फिर उन्होंने 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों और कबड्डी विश्व कप में स्वर्ण पदक हासिल किया. 2018 में एशियाई खेलों में कांस्य, और 2019 में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता. प्रो कबड्डी लीग में 157 मैचों में 1119 अंक बनाए, पर 2023 ऑक्शन में नहीं बिके. 2020 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला है. 2022 में उन्होंने मुक्केबाज स्वीटी बूरा से शादी की. 2024 में BJP से मेहम विधानसभा चुनाव लड़ा, पर हार गए.

इसे भी पढ़ें : कबड्डी को ओलम्पिक तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा : दीपक हुड्डा

इसे भी पढ़ें : हरियाणा की चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच मारपीट, दर्ज हुई FIR, तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.