उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश राहुल की जोड़ी पर राजभर का तंज, बोले- वो बच्चे हैं, हम उनके चच्चे हैं - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

सुल्तानपुर में ओपी राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला. साथ ही दावा किया कि यूपी की सभी 80 सीटें भाजपा गठबंधन जीतेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 7:46 PM IST

सुल्तानपुर में ओपी राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला.

सुल्तानपुर: सुभासपा मुखिया और यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अखंडनगर के निराला नगर में मेनका गांधी के समर्थन में गुरुवार को जनसभा करने पहुंचे थे. यहां खाली कुर्सियां देख भाजपाइयों की नींद उड़ गई. वहीं मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा. दोनों नेताओं को लेकर कहा वो बच्चे हैं, हम उनके चच्चे हैं.

ओपी राजभर ने कहा कि हम लोग चुनाव जीतेंगे. सुल्तानपुर ही नहीं, 80 की 80 सीटें जीतेंगे. चाहे कितना कोई चिल्लाए, मोदी जी ही आएंगे. राहुल गांधी की भाजपा के 150 सीट आने वाले बयान पर कहा कि आप लोग गवाह हैं. 2017 के चुनाव में सपा-बसपा कह रही थी 300-300 सीट. हम लोग 300 पार कह रहे थे. हम लोग 325 जीते. 300 जीतने वाले कहां खड़े थे 47 पर. 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव 400 सीट जीत रहे थे. हश्र क्या हुआ. अगर मैं नहीं रहा होता तो 47 के नीचे खड़े हो जाते. राजभर ने कहा कि उन लोगों के पास केवल जुबान है, काम नहीं है.

राजभर ने कहा यहां प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और एनडीए के लोग जनता के बीच में बूथ स्तर तक काम कर रहे हैं. जनता को अपनी बात बता रहे हैं. दूसरी तरफ वो लोग प्रेसवार्ता या सोशल मीडिया पर हैं. यही काम है उन लोगों का, कैसे जीतेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि गरीब कमल वाला बटन दबाएगा तो घरेलू बिजली का बिल नहीं देना होगा. 5 साल के अंदर कक्षा 6 से रोजगार पर शिक्षा लागू होने जा रही है. 24 के बाद 5 साल के अंदर यह शिक्षा लागू हो जाएगी. यह उनके दिमाग में बात समझ में आ रही है कि हुनर होगा तो हमारा बच्चा कहीं भी कारोबार कर सकता है. रोजी-रोटी कर सकता है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में योगी का विरोधियों पर तगड़ा हमला, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले, मोदी के लिए राष्ट्र पहले - CM Yogi In Western UP

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव प्रथम चरण: 70 हजार पुलिस जवानों की निगरानी में यूपी की 8 सीटों पर कल पड़ेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details