बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में पिट गए बेगूसराय के दारोगा, लोग देखते रहे तमाशा - SI BEATEN UP IN BHAGALPUR

भागलपुर में बेगूसराय के सब-इंस्पेक्टर की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना बरारी थाना क्षेत्र की है, जानें क्या है पूरा मामला.

SI BEATEN UP IN BHAGALPUR
सब इंस्पेक्टर की पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2025, 1:12 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 2:50 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया. जिसमें बेगूसराय में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार चौधरी की कथित तौर पर कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. मिली जानकारी के अनुसार एसआई चंदन कुमार चौधरी एक विवाद के निपटारे के लिए स्थानीय युवकों से बातचीत करने पहुंचे थे. उसी दौरान युवकों ने दारोगा के चेहरे पर थप्पड़ और मुक्का दे मारा.

दारोगा से क्यों हुआ विवाद?: बताया जा रहा है कि इससे पहले मोहल्ले के कुछ युवक बीते मंगलवार की रात घर से गाड़ी निकाल रहे थे. उसी दौरान रास्ते से जा रहे दारोगा चंदन के पैर पर बाइक से ठोकर लग गई. इसके बाद चंदन कुमार से स्थानीय युवको की कहासुनी हुई और उन्होंने देर रात में ही डायल 112 की टीम को बुला लिया. जब टीम आई तो युवक ने दारोगा से माफी मांग ली.

भागलपुर में सब इंस्पेक्टर की पिटाई (ETV Bharat)

युवकों ने की दारोगा की पिटाई: पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया था. राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 112 की टीम मामला शांत कर वापस चली घई थी. जिसके बाद ये युवक एक चाय दुकान पर जाकर उनका नाम लेकर कह रहे थे कि उन्हें जान से मार देंगे. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर जब वो युवकों से पूछताछ कर रहे थे आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और वो उनसे उलझ गए. हालांकि बात बढ़ने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दारोगा की पिटाई कर दी गई.

"राज कुमार बाइक निकल रहा था और मेरे पैर में सटा दिया, जिसके बाद मैंने कहा तो वो लोग उल्टा गाली-गलौज पर उतर आए. इसके बाद मैंने 112 को कॉल किया. 112 की टीम आई और मामला को शांत कर वापस चली गई. यह लोग एक चाय दुकान पर जाकर मेरा नाम लेकर कह रहे थे कि मुझे जान से मार देंगे. जब इन लोगों से पूछताछ की तो इस बात को लेकर ये उलझ गए और मारपीट करने लगे."-राजीव कुमार चौधरी, दारोगा

क्या कहते हैं युवक?: दूसरी ओर राज कुमार का आरोप है कि इंस्पेक्टर और उनके साथ मौजूद लोग उनसे शराब के लिए पैसे मांग रहे थे. साथ ही चाकू लेकर धमकी दे रहे थे. उनका दावा है कि उन्होंने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया. घटना के समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए, जिन्होंने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया.

"रात में मैं गाड़ी घुमा रहा था. उस दौरान दारोगा राजीव कुमार चौधरी को मेरी बाइक से लगा भी नहीं फिर भी वो गाली-गलौज करने लगे और पुलिस को बुला लिया. वहीं बुधवार की सुबह जब मैं इस गली से गुजर रहा था तो मुझे पड़कर फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास ले जाकर कहने लगे कि तुम शराब और ब्राउन शुगर का पैसा दो नहीं दोगे तो मारेंगे और जेल भेज देंगे."-राज कुमार, दूसरा पक्ष

क्या कहती है पुलिस?: इस घटना की सूचना पाकर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान को दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में आवेदन नहीं दिया है.

"दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है. उधर मामले से जुड़े सभी तथ्यों को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है."-बरारी थाना पुलिस

पढ़ें-शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीण का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई शख्स की मौत

Last Updated : Jan 16, 2025, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details