उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स लवर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, नेशनल गेम्स के लिए ऑन द स्पॉट बुक कर सकेंगे टिकट, जानिये कैसे - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

12 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों की विशेष वेन स्कूल और काॅलेजों के लिए होगी रवाना. छात्र-छात्राएं खेल के लिए टिकट करवा सकते हैं बुक.

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
स्कूल और कॉलेज में जाएगी विशेष वेन (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 7:11 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 7:33 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल विभाग तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेलों से जोड़ा जा सके. इसी कड़ी में खेल विभाग ने एक नई शुरुआत की है, जिसके तहत युवा दिवस यानी 12 जनवरी से प्रचार के आठ कंटेनरों को स्कूल और काॅलेजों के लिए रवाना किया जा रहा है. छात्र-छात्राएं इस प्रचार कंटेनरों के माध्यम से खेल मुकाबले के लिए अपनी सीट बुक करा सकेंगे. राष्ट्रीय खेल देखने के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है.

उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होंगे राष्ट्रीय खेल:उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक प्रस्तावित हैं. खास बात ये है कि उत्तराखंड में होने वाले ये खेल देहरादून के अलावा ऋषिकेश,हरिद्वार, कोटी कॉलोनी टिहरी, खटीमा, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसी जगहों पर होने हैं.

बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए युवा दिवस को चुना गया:सीएम धामी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हम चाहते हैं कि हर वर्ग को इस आयोजन से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाए. छात्र-छात्राओं को इस आयोजन से जोड़ने के लिए युवा दिवस के मौके को चुना गया है.

छात्र-छात्राएं अपनी सीट करा सकते हैं बुक:पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी विशेष प्रमुख खेल सचिव और राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा को दी गई है. उनके अनुसार-प्रचार के आठ कंटेनर 12 जनवरी से विभिन्न स्कूल-काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचेंगे. इस दौरान क्यू आर कोड के जरिए छात्र-छात्राएं अपनी सीट भी बुक करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 8, 2025, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details