छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE परीक्षा 2024 में टॉप करने वाले छात्रों को कलेक्टर ने दी ग्रैंड पार्टी - CGBSE परीक्षा 2024

CGBSE परीक्षा में दसवीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों ने शुक्रवार को जमकर मौज मस्ती की. खुद डिप्टी कलेक्टर ने बच्चों को तांदुला नदी की सैर कराई और बेहतरीन दावत भी दी.

Tandul Eco Tourism Park
CGBSE परीक्षा 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 6:41 PM IST

CGBSE परीक्षा 2024 (ETV Bharat)

बालोद:CGBSE परीक्षा में बालोद के छात्रों ने इस बार सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. बालोद जिले के 12 छात्रों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. शुक्रवार को सभी टॉपर छात्र कलेक्टर से मिलने उके दफ्तर पहुंचे. कलेक्टर ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी. कलेक्टर ने बच्चों को सरप्राइज देते हुए तांदुला इको टूरिज्म पार्क की सैर कराई. बच्चों को लंच भी कराया. बोटिंग के दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की. छात्रों का कहना था कि कलेक्टर सर ने जो सरप्राइज दिया है वो सबसे बढ़िया रहा. इससे उनका हौसला भी बढ़ेगा और और वो बेहतर करने कि दिशा में आगे भी बढ़ेंगे.

तांदुला इको टूरिज्म पार्क में टॉपरों की मस्ती:तांदुला इको टूरिज्म पार्क पहुंचे बच्चे काफी खुश नजर आए. बच्चों ने कहा कि कलेक्टर सर से मिलकर उनको बहुत खुशी है. कलेक्टर सर ने हम सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया. परीक्षा के बाद इस तरह सरप्राइज गिफ्ट मिलने अपने आप में बड़ी बात है. जिला प्रशासन की ओर से बच्चों को लंच भी कराया गया. मस्ती करने वालों में दसवीं और 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले सभी बच्चे शामिल रहे.

''मेरी खुशी का ठिकान नहीं है. पहले तो लंच कराया फिर हमें तांदुला नदी की सैर करा रहे हैं. डिप्टी कलेक्टर मैडम ने हमें अच्छी अच्छी बातें बताई हैं. मैंडम ने हमारा हौसला बढ़ाया है''.- हर्षवती साहू, 12वीं टॉपर

''कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देश पर आज हम सभी टॉपर्स बच्चों के साथ यहां नौका विहार करने पहुंचे हैं. यह एक अवसर है बच्चों को और बेहतर से बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने का. बच्चे हमेशा कुछ अच्छा करने के लिए तत्पर रहते हैं. बच्चों के रिजल्ट जब आए तो बच्चों ने अपने जिले का नाम रोशन किया. प्रदेशभर के बच्चों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर माता पिता का नाम भी रोशन किया. बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए, आगे बढ़ाने के लिए इस तरह से बच्चों को यहां लेकर आए हैं''. - प्राची ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर

जिला प्रशासन की पहल से बच्चे खुश: बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिस तरह से जिला प्रशासन ने पहल की है उसकी तारीफ बच्चे और उनके परिजन भी कर रहे हैं. बालोद जिले ने इस बार दसवीं और 12वीं के नतीजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिला प्रशासन भी बच्चों के इस प्रदर्शन से गदगद है.

सीजी बोर्ड दसवीं 12वीं के टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी, हर स्टूडेंट्स को बोर्ड का बाजीगर बनने में करेगी मदद - cg board result 2024
दुर्ग की दुर्गा ने टॉप कर पिता का सपना किया पूरा, हाई स्कूल रिजल्ट के टॉप 10 में बनाई जगह - CG Board Result 2024
सीएम विष्णुदेव साय ने की 10वीं 12वीं के टॉपर्स से बात, रिजल्ट को लेकर कही बड़ी बात - CGBSE Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details