हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर इन दिनों गैर शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. 19 फरवरी को अबुआ आवास योजना को लेकर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फरवरी महीने में ही यहां महिला सशक्तिकरण को लेकर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फरवरी माह में ही दो बार गैर शैक्षणिक कार्यक्रम कराए गए. इन कार्यक्रमों ने यहां पठन-पाठन कर रहे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हुई.
बता दें कि इन दोनों कार्यक्रम तैयारी करने में लगभग 5 दिन का समय भी लग गया. जिससे फरवरी के महीने में बच्चे करीब 7 दिन तक परेशान रहे. वहीं विनोदिनी तरवे पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ऊंची आवाज में साउंड सिस्टम पर नाच गाना और भाषण की आवाज से विद्यार्थी और शिक्षक काफी परेशान रहे. सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने से पूरे परिसर के शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ा. इसको लेकर छात्र भी कहते हैं कि भले ही एक दिन का कार्यक्रम होता है लेकिन तैयारियों को लेकर कई दिनों तक उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा शिक्षकों को वाहन सहित परिसर में आने से पुलिस रोक रही थी. जिससे पूरा परिसर चार पहिया और दो पहिया वाहनों से भर गया था.
सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर का एक्सटर्नल एक्जाम, यूसेट के विद्यार्थियों का एक्सटर्नल एक्जाम, साइकोलॉजी विभाग में प्रायोगिक परीक्षा और राजनीति विज्ञान विभाग में पीएचडी की मौखिक परीक्षा पूर्व से निर्धारित थी. परिसर में बज रहे हाई साउंड क्लास रूम सहित परीक्षा हॉल तक पहुंच रही थी.