दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोचिंग हादसाः सीबीआई जांच पर स्टूडेंट्स बोले- हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत, धरना जारी रहेगा - Student welcome high court decision - STUDENT WELCOME HIGH COURT DECISION

Students welcome high court decision: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग हादसे में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए कहा है कि इस जांच से हम आश्वस्त होंगे की सब सही हो रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि वे अभी धरनास्थल से नहीं हटेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

कोचिंग हादसे में छात्रों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया
कोचिंग हादसे में छात्रों ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 9:18 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी दलीलों को सुनने के बाद सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और एमसीडी को फटकार भी लगाई. मामले को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि, हम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं, लेकिन अभी हम यहां से नहीं हटेंगे. कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश तो दे दिए हैं, लेकिन यह तय नहीं किया है कि यह जांच कितने समय में होगी. इसके अलावा हमारी और भी मांगें हैं, जैसे- जो भी लाइब्रेरी यहां क्लासेद अब भी बेसमेंट में चलाई जा रही है उसे बंद किया जाए. साथ ही मृतक छात्रों के लिए घोषित किए गए मुआवजे को भी बढ़ाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसे की CBI जांच का आदेश, हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और MCD को लगाई फटकार

वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि सीबीआई जांच के आदेश के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन अब भी यहां कई तरह की समस्याएं हैं. इलाके में चारों तरफ बिजली के तार फैले हुए हैं. वहीं मकान मालिक मनचाहे ढंग से किराया बढ़ा देते हैं. इन समस्याओं को भी दूर करने पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही जब तक जांच का टाइम पीरियड नहीं बताया जाएगा, हम यहीं डटे रहेंगे. एक अन्य धरनारत छात्र ने बताया कि छात्रों की तरफ से मामले की शुरुआत से मांग की जा रही है कि सही तथ्य सामने रखे जाएं. लेकिन प्रशासन की तरफ से न कुछ कहा गया और न ही कोई दस्तावेज दिखाए गए. अगर मामले की जांच सीबीआई करती है, तो हमें तसल्ली रहेगी की हमें सही जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-शुक्र है बारिश के पानी का चालान नहीं काटा, पढ़ें कोचिंग हादसे पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details