दुमका के एसकेएम यूनिवर्सिटी गेट के समक्ष धरना पर बैठे छात्र समन्वय समिति के सदस्य.. दुमकाः छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में ताला जड़ दिया. इस दौरान छात्र नेताओं ने एसकेएमयू के मुख्य गेट को बंद कर गेट के पास ही धरने पर बैठ गए. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जो 273 पदों के लिए नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें काफी विसंगतिया हैं. इसलिए इस प्रक्रिया को रद्द किया जाए.
एसकेएम यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास दिया धरना
इस दौरान छात्रों ने कहा कि यह विज्ञापन यहां के एसटी, एससी और स्थानीय युवाओं के अधिकारों का हनन करने वाला है. आरक्षण कोटा सही ढंग से लागू नहीं किया गया है. नाराज छात्रों ने तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की.
प्रभारी कुलपति के खिलाफ की नारेबाजी
इधर छात्र समन्वय समिति के धरना-प्रदर्शन से विश्वविद्यालय गेट में ताला जड़ने की वजह से पठन-पाठन और अन्य कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया. इस दौरान छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या कहते हैं छात्र नेता
धरने पर बैठे छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम और राजीव बास्की ने कहा है कि एसकेएम यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह अपनी मनमानी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर के विज्ञापन में कई ऐसे विषय हैं जिसमें एसटी के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं की गई है और न ही दिव्यांगों का कोई कोटा तय किया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कुलपति कहते हैं कि मुझे किसी तरह का फाइनेंशियल पावर नहीं है. दूसरी ओर वे अपने ढंग से अनियमित ढंग विश्वविद्यालय चला रहे हैं. छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक यह भर्ती प्रक्रिया रद्द नहीं की जाएगी, तब तक यूनिवर्सिटी में बंदी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
पूर्व कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा एसकेएमयू के लोकपाल नियुक्त, कुलसचिव ने जारी की अधिसूचना
एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग
स्थापना काल से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा एसकेएम यूनिवर्सिटी, पठन-पाठन कार्य हो रहा प्रभावित