ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद के आवास में होली जैसा माहौल, जानिए आखिर क्या है कारण - JALSAHIYA DEMAND IN HAZARIBAG

Jal Sahyas thanked MLA. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास का माहौल होलियाना हो गया. जमकर अबीर और गुलाल उड़े. यह माहौल बनाया जल सहियाओं ने, जानिए आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ.

Jal Sahyas thanked MLA Amba Prasad after their demands met
मांग पूरी होने पर विधायक को धन्यवाद देतीं जल सहिया (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 6:42 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर गुरुवार को होली जैसा माहौल रहा. दरअसल जल सहिया की मांग सरकार ने पूरी की है. इस खुशी में विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला. जल सहिया ने अंबा प्रसाद को धन्यवाद दिया है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि जल सहिया का समर्थन हमेशा मिलते रहेगा.

हजारीबाग संवाददादात गौरव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
जल सहिया पिछले कई महीनों से आंदोलनरत थीं. इनका मानदेय रोक दिया गया था. इन्हें 1000 रुपया प्रतिमाह मानदेय मिलता था. इसी को लेकर जल सहिया कई बार आंदोलन भी कर चुकी थीं. आखिरकार सरकार ने इसकी मांग को मान लिया है. हेमंत सरकार ने जल सहिया की मांग को पूरा करते हुए उनका मानदेय शुरू कर दिया है. यही नहीं जल सहिया को आब 2000 हजार रुपए मानदेय के रूप में सरकार देगी. इसी खुशी में जल सहिया संघ ने विधायक अंबा प्रसाद को धन्यवाद दिया है. संघ का कहना है कि विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में हमेशा जल सहिया की मांग को उठाया. सरकार का ध्यान आकर्षण करवाया. इस कारण जलसहियाओं ने विधायक अंबा प्रसाद को उनके आवास पर पहुंचकर धन्यवाद दिया है.विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार संवेदनशील सरकार है. जिन्होंने महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाते हुए उनका मानदेय बढ़ाया है. आने वाले समय में कई अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निपटारा होगा. उन्होंने जल सहिया संघ को शुभकामना भी दी हैं. आने वाले दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सरकार हर तबके को संतुष्ट रखना चाहती है. अब इसका लाभ चुनाव में कितना मिलेगा यह तो समय ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को खिलाया पानी पूरी और खुद भी चखा स्वाद! - MLA eat Pani Puri

अंबा प्रसाद ने महिलाओं संग की धान की रोपाई, कहा- किसानों के बीच रहने का सुख कहीं और नहीं - Amba Prasad Visit Hazaribagh

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर गुरुवार को होली जैसा माहौल रहा. दरअसल जल सहिया की मांग सरकार ने पूरी की है. इस खुशी में विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला. जल सहिया ने अंबा प्रसाद को धन्यवाद दिया है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि जल सहिया का समर्थन हमेशा मिलते रहेगा.

हजारीबाग संवाददादात गौरव की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
जल सहिया पिछले कई महीनों से आंदोलनरत थीं. इनका मानदेय रोक दिया गया था. इन्हें 1000 रुपया प्रतिमाह मानदेय मिलता था. इसी को लेकर जल सहिया कई बार आंदोलन भी कर चुकी थीं. आखिरकार सरकार ने इसकी मांग को मान लिया है. हेमंत सरकार ने जल सहिया की मांग को पूरा करते हुए उनका मानदेय शुरू कर दिया है. यही नहीं जल सहिया को आब 2000 हजार रुपए मानदेय के रूप में सरकार देगी. इसी खुशी में जल सहिया संघ ने विधायक अंबा प्रसाद को धन्यवाद दिया है. संघ का कहना है कि विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में हमेशा जल सहिया की मांग को उठाया. सरकार का ध्यान आकर्षण करवाया. इस कारण जलसहियाओं ने विधायक अंबा प्रसाद को उनके आवास पर पहुंचकर धन्यवाद दिया है.विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार संवेदनशील सरकार है. जिन्होंने महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाते हुए उनका मानदेय बढ़ाया है. आने वाले समय में कई अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द निपटारा होगा. उन्होंने जल सहिया संघ को शुभकामना भी दी हैं. आने वाले दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सरकार हर तबके को संतुष्ट रखना चाहती है. अब इसका लाभ चुनाव में कितना मिलेगा यह तो समय ही तय करेगा.

ये भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीणों को खिलाया पानी पूरी और खुद भी चखा स्वाद! - MLA eat Pani Puri

अंबा प्रसाद ने महिलाओं संग की धान की रोपाई, कहा- किसानों के बीच रहने का सुख कहीं और नहीं - Amba Prasad Visit Hazaribagh

Last Updated : Sep 19, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.