लखनऊ : गोली मारकर हत्या का शिकार हुए पूर्व अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सैयद मोदी के नाम पर आयोजित की जाने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता इस बार अपने सबसे भव्य रूप में सामने आएगी. देश के बड़े बैडमिंटन सितारों के अलावा दुनिया भर से मशहूर शटलर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का इस बार का इनाम डेढ़ करोड़ रुपए का होगा.
जैसे ही नवम्बर में लखनऊ में कड़ाके की ठण्ड दस्तक देगी जैसे ही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट अपने हाई वोल्टेज मुकाबलों से इस नवाबी नगरी को गर्म करेगा. एचएसबीएस बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूअर सीरीज 300 के इस टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ियों ने इंट्री करानी शुरू कर दी है.
बाबू बनारसी दास बैडमिन्टन अकादमी में 24 नवम्बर से देश और दुनिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा. प्रतियोगिता 26 नवम्बर को क्वालीफाई मुकाबलों के साथ शुरू होगी. वर्ल्ड बैंडमिन्टन फेडरेशन ने इसमें हिस्सा लेने के लिए 21 अगस्त को एंट्री ओपन की थी. यह 16 नम्बर तक खुली रहेगी. इसके दो दिन बाद यानी 18 नवम्बर को खिलाड़ी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
सिन्धु, शाव, सपाविदा निशीसोते ने कराई एंट्री
जिस समय यह टूर्नामेंट हो रहा होगा उसके आगे-पीछे दुनिया में और कई टूर्नामेंट होंगे. खिलाड़ी इन सभी टूर्नामेंट में एंट्री कराते हैं. फिर अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से हिस्सा लेते हैं. सैयद मोदी बैडमिन्टन दुनिया के आला खिलाड़ियों की पसंद है.
ऐसे में भारतीय स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक बिजेता पीवी सिन्धु के अलावा थाईलैण्ड की पोर्नपत्री, सुपानिया, जापान की अया ओहरी, डेनमार्क की रलीन, चीनी ताइपे की सून सीची, पुरुषों में भारतीय सितारे एचएस प्रणय, सात्विक, चिराग, जापान केटा निशीमोटो, चीनी ताइपे के लिन चुन यी, फ्रांस के टोमा पोपोव जैसे खिलाड़ियों ने कराई है.
मोदी बैडमिंटन को अंतराष्ट्रीय दर्जा
यूं तो सैयद मोदी बैडमिन्टन टूर्नामेंट साल 1991 में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2009 में इसे अंतरराष्ट्रीय दर्जा देते हुए ग्रांड प्री श्रेणी में शामिल किया गया. साल 2011 में इसे अपग्रेड कर अंतरराष्ट्रीय गोल्ड का स्तर मिला. उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन होगा. हम इस मुकाबले को यादगार बनाएंगे. ताकि मोदी बैडमिंटन का स्तर और ऊपर चला जाए.
साल 1988 में 28 जुलाई को कद सिंह बाबू स्टेडियम के पास जब अभ्यास करके सैयद मोदी वापस लौट रहे थे तो अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बाद में पूर्व सांसद संजय सिंह आरोपित किए गए थे. उन्हें सैयद मोदी की याद में यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है.