जैसलमेर.सरकार विकास के चाहे कितने भी बड़े-बड़े दावे क्यों न कर लें, मगर कहीं न कहीं कोई तस्वीर मिल ही जाती है जो एक अलग ही परिवेश बयां करती है. शुक्रवार को ईटीवी भारत ने अपने दर्शकों को ऐसी ही एक तस्वीर बताई जिसमें टीन शेड के नीच विद्यार्थी पिछले 2 सालों से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. ये मामला था बाड़मेर का लेकिन अब एक ओर ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा और पूछेगा कि क्या यह आजादी के 77 साल बाद वाला भारत है ? सरकारी विद्यालय की तस्वीरें सरकार और प्रशासन की अनदेखी को बयां करने वाली हैं. छात्रों को बेंच-कुर्सी छोड़िए, दरी पट्टी भी नसीब नहीं हैं. आलिशान स्कूल भवन छोड़िए दीवारें तक इन बच्चों को मयस्सर नहीं हैं. जैसलमेर की यह तस्वीरे चौंकाने वाली है, जहां सरकारी स्कूल के विद्यार्थी झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर हैं.
जैसलमेर के फलसूण्ड का भुर्जगढ़ ग्राम पंचायत, जो इस युग में भी पाषाण काल की याद दिलाता है. शिक्षा व्यवस्था के लिए ये कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं हैं. भुर्जगढ़ ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गणेशपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कच्चे झोपड़े में चल रहा है. यहां बच्चे जमीन पर बैठकर झोपड़ी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. आंधी व बारिश के मौसम में बच्चों को बहुत सारी परेशानियां होती हैं. केंद्र व राज्य सरकार हर साल शिक्षा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, ताकि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. लेकिन गणेशपुरा गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले 2 वर्षों से झोपड़ी में ही चल रहा है. विद्यालय में 28 बच्चे पढ़ाई करते हैं. बच्चे जमीन पर दरी बिछाकर बैठते हैं. साथ ही एक ही झोपड़ी में पांचवीं तक की कक्षाएं संचालित होती हैं.
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 28 बच्चे रजिस्टर्ड हैं और अन्य 15 बच्चे झोपड़ी में पढ़ाई करने के लिए लेकर आते हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से विद्यालय का भवन निर्माण कार्य नहीं हो सका है. विद्यालय में दो शिक्षिका पदस्थापित है. वहीं बच्चों को शौच के लिए भी झाड़ियों में जाना पड़ रहा है, जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन कई बैठकें लेने के बावजूद अब तक इस पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.