रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सरकार के गले की हड्डी बन गई है. विवादों के बीच 21 और 22 सितंबर को किसी तरह परीक्षा आयोजित करने के बाद जैसे ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. अब छात्र रांची की सड़कों पर उतर आए हैं.
दरअसल, सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आहूत हजारीबाग बंद के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. जिसके विरोध में बुधवार को राजधानी रांची की सड़कों पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान छात्रों ने न सिर्फ कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया बल्कि आयोग और सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए आंदोलन तेज करने की धमकी भी दी.
झारखंड राज्य छात्र संघ के बैनर तले सड़क पर उतरे छात्रों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित परिणाम में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया और कहा कि परीक्षा से लेकर परिणाम घोषित होने तक धांधली हुई है, जिसके कारण मेधावी छात्र वंचित रह गए हैं.
निकाला गया कैंडल मार्च
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शन के दौरान शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जेएसएससी और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.