बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेईई मेंस 2025 के रिजल्ट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्राओं का दबदबा, लड़कों ने भी मारी बाजी - JEE MAINS RESULT 2025

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्रा ने जेईई मेंस की परिक्षा में 99.38 परसेंटाइल लाकर जिले का नाम रोशन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

JEE MAINS RESULT 2025
जेईई मेंस 2025 रिजल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 4:46 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 4:52 PM IST

गया:बिहार के गया में जेईई मेंस के रिजल्ट में नक्सल प्रभावित क्षेत्र की एक छात्रा अंजलि प्रिया ने 99.38 परसेंटाइल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. अंजलि प्रिया जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया के बसड़ीहा की रहने वाली है. जब वो सात साल की थी तभी पिता की मौत हो गई थी. अंजलि ने गया से ही मैट्रिक की परीक्षा पास की शहर में स्थित कोचिंग सेंटर से वह तैयारी कर रही थी.

मां के विश्वास ने बनाया सफल: अंजली प्रिया का कहना है कड़ी मेहनत ने उन्हें यह सफलता दिलाई है लेकिन उससे ज्यादा उनकी मां रश्मि रानी भारती के विश्वास की अहम भूमिका रही है. मां के विश्वास ने उनका हौसला बढ़ाया है. पिता अनिरुद्ध कुमार की मौत के बाद मां ने उन्हें शहर में रखकर शिक्षा दिलाई. वो एक ऐसे गांव और जगह से आती हैं जहां शिक्षा के लिए लड़कियों को अभी भी गांव से बाहर नहीं भेजा जाता है.

जेईई मेंस 2025 रिजल्ट (ETV Bharat)

"मेरी मां ने गांव और लोगों की बातें सुनी, लेकिन वो शिक्षा के महत्व को जानती हैं क्योंकि वह खुद एक शिक्षिका हैं. इसलिए सभी चीजों से बेफिक्र होकर मुझे पढ़ा रही हैं. मेरे पिता भी शिक्षक थे. मेरी मां ने समाज के लोगों के ताने सुनकर भी मुझे पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. मेरी सफलता में शिक्षकों के साथ परिवार के लोगों का भी भरपूर सहयोग है."-अंजलि प्रिया, छात्रा

बचपन से पढ़ने का था शौक: अंजलि के माता-पिता मुझे बचपन से ही उन्हें शिक्षा का महत्व बाताते थे. जो वो सात साल की थी तभी पिता का देहांत हो गया था. परिवार के लोगों ने पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया. अंजली उनके मामा और छोटा भाई गया में रूम लेकर रहते हैं. उनके लिए उनकी मौसी, मामा और मामी साथ में आकर रहते थे ताकि वो पढ़ाई कर सकें. उनका आगे लक्ष्य है की जेईई एडवांस में भी अच्छी पोजिशन प्रपात करों.

जिले का टॉपर अंकुर कुमार (ETV Bharat)

छात्रों ने लहराया गया का परचम: गया के छात्रों ने जेईई मेंस 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अंकुर कुमार को 99.61 परसेंटाइल, राहुल कुमार को 99.55 परसेंटाइल, नमन कुमार 99.54 को परसेंटाइल, ऋशव कुमार को 99.40 परसेंटाइल, अंजलि प्रिया को 99.38 परसेंटाइल और मानव कुमार को 99.27 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. जिले में सर्वाधिक परसेंटाइल लाने वाले अंकुर कुमार के पिता स्टेशनरी की दुकान चलते हैं. अंकुर ने कहा कि माता-पिता ने उनकी शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया है और हमेशा सपोर्ट किया है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्रा (ETV Bharat)

"फाइनेंशियल समस्या होने के कारण मैं बाहर जाकर तो नहीं पढ़ सकता था, इसलिए मैंने यहीं शहर में रहकर तैयारी की है. आज सफलता प्राप्त किया है. आगे भी लक्ष्य को इसी तरह प्रप्त करना है."-अंकुर कुमार, छात्र

पढ़ें-जेईई मेंस 2025 का रिजल्ट जारी, हाजीपुर के पाणिनि 99.99 परसेंटाइल लाकर बना बिहार टॉपर - JEE MAINS RESULT 2025

Last Updated : Feb 15, 2025, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details