मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार चिंतित है.केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा भी दिया है. लेकिन जिले के पाराडोल में शिक्षा की दूसरी तस्वीर सामने आई है.बड़काबहरा गांव के प्राथमिक और माध्यमिक शाला स्कूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के बजाए पानी भरने में व्यस्त हैं.जिन हाथों में किताबें और कॉपियां होनी चाहिए,उन हाथों में पानी की बाल्टियां दिखाई दे रही है.
किसने कहने पर हो रही पानी ढुलाई ? :जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो बच्चों को पानी भरते देखा.पूछे जाने पर पता चला कि स्कूल शिक्षकों ने छात्रों को पानी भरने को कहा है.जिसके लिए बच्चे रोड क्रास करके पानी भरने के लिए एक किलोमीटर दूर जाते हैं.बच्चों के पानी लाकर स्कूल में भरने की तस्वीरें कैमरे में कैद की गई.लेकिन जब इस बारे में शिक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.पूरे मामले पर जब जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा से बात कि तो उन्होंने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कही है.