नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए गए. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 158 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, 42 काउंसलर के पदों के लिए 258 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी पेश की है. जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे वैध नामांकन की सूची जारी की जाएगी और सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दाखिल हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 45, उपाध्यक्ष पद के लिए 43, सचिव पद के लिए 44 और सह सचिव पद के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
जेएनयू परिसर में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ), ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडेशन (एआईएसफ), बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा), छात्र आरजेडी, नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुख्य रूप से मैदान में होते हैं. मुख्य चार पदों पर वाम संगठन संयुक्त प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं. वहीं एबीवीपी सभी पदों पर अकेले अपने प्रत्याशी उतारती है.
एबीवीपी ने संभावित प्रत्याशियों अर्जुन आनंद, उमेशचंद्र अजमीरा, गोविंद डांगी, मंजुल पवार, काव्या पाल, मेधा सिंह, दीपिका शर्मा, उन्नति पंजीकर, एएस स्टालिन, कनिष्क गौर, अभिषेक सिंह, आकाश कुमार रवानी के नामांकन दाखिल किए हैं, लेकिन अंतिम फैसला शनिवार को लिया जाएगा. इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेन्ट्रल पैनल के लिए अन्तिम चार नाम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए तय होंगे. अब कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल, क्लास में प्रत्येक छात्र तक पहुंचकर परिषद द्वारा किए गए पिछले 5 वर्ष के सकारात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं.