दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU student union elections 2024: अध्यक्ष पद के लिए 45 नामांकन, शनिवार को जारी होगी सूची

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को छात्रों ने विभिन्न पदों पर नामांकन भरा. अब शनिवार को वैध नामांकन की सूची जारी की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

JNU student union elections
JNU student union elections

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:47 PM IST

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए गए. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए 158 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, 42 काउंसलर के पदों के लिए 258 प्रत्याशियों ने उम्मीदवारी पेश की है. जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह नौ बजे वैध नामांकन की सूची जारी की जाएगी और सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद दोपहर तीन बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दाखिल हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 45, उपाध्यक्ष पद के लिए 43, सचिव पद के लिए 44 और सह सचिव पद के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.

जेएनयू परिसर में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन (डीएसएफ), ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडेशन (एआईएसफ), बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बापसा), छात्र आरजेडी, नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुख्य रूप से मैदान में होते हैं. मुख्य चार पदों पर वाम संगठन संयुक्त प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं. वहीं एबीवीपी सभी पदों पर अकेले अपने प्रत्याशी उतारती है.

एबीवीपी ने संभावित प्रत्याशियों अर्जुन आनंद, उमेशचंद्र अजमीरा, गोविंद डांगी, मंजुल पवार, काव्या पाल, मेधा सिंह, दीपिका शर्मा, उन्नति पंजीकर, एएस स्टालिन, कनिष्क गौर, अभिषेक सिंह, आकाश कुमार रवानी के नामांकन दाखिल किए हैं, लेकिन अंतिम फैसला शनिवार को लिया जाएगा. इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेन्ट्रल पैनल के लिए अन्तिम चार नाम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए तय होंगे. अब कार्यकर्ता अलग-अलग समूहों में हॉस्टल, क्लास में प्रत्येक छात्र तक पहुंचकर परिषद द्वारा किए गए पिछले 5 वर्ष के सकारात्मक कार्यों से उन्हें अवगत करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव आचार संहिता के ये हैं नियम, उल्लंघन करने पर निरस्त होता है नामांकन

उधर, वाम संगठनों ने सभी पदों पर अपने-अपने प्रत्याशियों को नामांकन भरवाया. सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर प्रत्याशियों के चुनाव के लिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आइसा अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है, लेकिन डीएसएफ भी अध्यक्ष पद की मांग कर रही है. उधर एसएफआई खुद को मजबूत बताकर दोबारा अध्यक्ष पद चाहती है. 2019 में एसएफआ से आइशी घोष अध्यक्ष रह चुकी हैं, इसलिए सहमति बनने में समय लग रहा है. आइसा की मनोरमा कुंडु ने कहा, शनिवार को इसपर तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि कोविड महामारी के चलते जेएनयूएसयू चुनाव चार वर्ष बाद हो रहे हैं. 22 मार्च को मतदान होगा और 24 मार्च को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में जनरेटर मंगाकर फिल्म 'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' की हुई स्क्रीनिंग, डायरेक्टर ने लगाया बिजली काटने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details