खैरागढ़: जिले के खैरागढ़ थाना इलाके के बढ़ईटोला और पेंड्रीकला के बीच मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई. दोनों छात्रा परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रही थी. मौत की वजह छात्रा का दुपट्टा बना. वहीं हादसे में एक युवक और एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं.
दुपट्टा बना मौत का कारण: दरअसल, हादसा बड़ी लापरवाही के चलते हुए. एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक छात्रा का दुपट्टा बाइक के पहिए में जाकर फंस गया. चूंकि बाइक की रफ्तार ज्यादा थी लिहाजा दुपट्टा फंसते ही बाइक और उसपर बैठे चारों लोग अनियंत्रित होकर गिर पड़े. रफ्तार ज्यादा होने की वजह से सभी को गंभीर चोटें आई. दो छात्राओं की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे युवक और एक लड़की की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसा:बाइक पर भाई बहन परीक्षा देने के लिए खैरागढ़ जा रहे थे. रास्ते में दो और छात्राएं भी उसी सेंटर पर परीक्षा देने के लिए जा रही थीं. दोनों छात्राओं को जाने के लिए गाड़ी नहीं मिली तो वो भी बाइक पर बैठ गईं. बाइक पर इतनी जगह नहीं थी चारों लोग आसानी जा सकें. बाइक सवार युवक ने उसके बावजूद बाइक को आगे बढ़ा दिया. गाड़ी थोड़ा ही आगे गई थी बाइक के पीछे बैठी छात्रा का दुपट्टा गाड़ी के पहिए में फंस गया. दुपट्टा फंसते ही चारों लोग सड़क पर गिए. एक छात्रा की मौत मौके पर हो गई. एक छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाइक चला रहे युवक और उसके पीछे बैठी छात्रा की हालत फिलहाल अस्पताल में स्थिर है.
भिलाई में दो लड़कियों ने दी जान: भिलाई शहर में दो अलग अलग घटनाओं में दो छात्राओं ने खुदकुशी कर ली. पहला मामला स्मृति नगर चौकी का है, जबकि दूसरा मामला वैशाली नगर थाना इलाके का है. आत्महत्या करने वाली एक छात्रा 11वीं में पढ़ती थी जबकि दूसरी छात्रा 12वीं की स्टूडेंट थी. पुलिस ने दोनों मामलों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.