उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, जमकर की नारेबाजी, जानिये वजह - MUSSOORIE MPG COLLEGE

रंगाई पुताई के काम का छात्रों ने किया विरोध, कॉलेज प्रबंधन पर लगाये भ्रष्टाचार का आरोप

MUSSOORIE MPG COLLEGE
मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 7 hours ago

Updated : 7 hours ago

मसूरी: एमपीजी कॉलेज में बिना टेंडर प्रक्रिया के रंग पुताई का कार्य किये जाने का छात्रसंघ ने जमकर विरोध किया. छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये.

मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्रों ने कहा प्रबंधन ने बिना टेंडर प्रक्रिया के रंग पुताई का काम शुरू करवा दिया है. कॉलेज के प्राचार्य से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने कॉलेज में छात्र संघ का विरोध को देखते हुए तत्काल प्रभाव से रंग पुताई के कार्य को पालिका के कर्मचारियों को भेजकर रुकवाया. उन्होंने कहा कोई भी कार्य बिना नियमों के नहीं होने दिया जाएगा.

मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा (ETV BHARAT)

छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही और एबीवीपी नेता आशुतोष जोशी ने कहा एमपीजी कॉलेज नगर पालिका मसूरी के अधीन आता है. नगर पालिका द्वारा कॉलेज के रंग पुताई के काम के लिए 16 दिसंबर को टेंडर प्रक्रिया की जानी थी. इससे पहले ही किसी अज्ञात को कॉलेज प्रबंधन ने काम दे दिया. जिसका वे पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कॉलेज के रंग पुताई कार्य के लिए टेंडर होना है तो उससे पहले काम शुरू करवाने की क्या जल्दबाजी है? इसमें कुछ भ्रष्ट्रचार का मामला हो सकता है. इसकी जांच की जानी चाहिए. जिम्मेदार लोगों से इसे लेकर सवाल पूछे जाने चाहिए.

पढ़ें-मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, प्राचार्य का घेराव कर एडमिशन वापस लेने की दी चेतावनी, जानिए वजह

Last Updated : 7 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details