वाराणसी :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने से छात्रों का एक संगठन आक्रोशित हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. दरअसल इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई राजनीतिक बड़े चेहरे शामिल होने वाले थे. इसके बाद विश्वविद्यालय ने राजनीतिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस आयोजन की अनुमति रद्द कर दी. अनुमति रद्द होने के बाद छात्रों ने परिसर में जमकर बवाल काटा.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम का आज आयोजन होना था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बिहार से तेज प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. विश्वविद्यालय को जब इस बात की जानकारी हुई कि यह राजनीतिक है तो उन्होंने इसकी अनुमति रद्द कर दी. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. विरोध को देखते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि युवा महाकुंभ कार्यक्रम के लिए पहले छात्रों को अनुमति दी गई थी, लेकिन अचानक इसके बाद राजनैतिक दलों के नेताओं को कार्यक्रम में बुलाए जाने से अनुमति रद्द कर दी गई थी. इसके बाद छात्रों ने विरोध शुरू किया. छात्रों का कहना है कि हमारी मांग है कि इस महाकुंभ को होने दिया जाए. इस महाकुंभ में हम छात्रसंघ चुनाव, नई शिक्षा नीति और अन्य विषयों पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही कर रहा है. यदि विश्वविद्यालय हमारी मांगे नहीं मानेगा तो हम सड़क पर महाकुंभ लगाएंगे और संवाद करेंगे.