उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवा महाकुंभ सम्मेलन की अनुमति रद्द होने पर हंगामा, छावनी में तब्दील हुआ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ - Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने से छात्रों का एक संगठन आक्रोशित हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. दरअसल इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई राजनीतिक बड़े चेहरे शामिल होने वाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 1:35 PM IST

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने से छात्रों का एक संगठन आक्रोशित हो गया है.

वाराणसी :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम की अनुमति रद्द करने से छात्रों का एक संगठन आक्रोशित हो गया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. दरअसल इस कार्यक्रम में विपक्ष के कई राजनीतिक बड़े चेहरे शामिल होने वाले थे. इसके बाद विश्वविद्यालय ने राजनीतिक कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस आयोजन की अनुमति रद्द कर दी. अनुमति रद्द होने के बाद छात्रों ने परिसर में जमकर बवाल काटा.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में युवा महाकुंभ कार्यक्रम का आज आयोजन होना था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बिहार से तेज प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे. विश्वविद्यालय को जब इस बात की जानकारी हुई कि यह राजनीतिक है तो उन्होंने इसकी अनुमति रद्द कर दी. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया. विरोध को देखते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि युवा महाकुंभ कार्यक्रम के लिए पहले छात्रों को अनुमति दी गई थी, लेकिन अचानक इसके बाद राजनैतिक दलों के नेताओं को कार्यक्रम में बुलाए जाने से अनुमति रद्द कर दी गई थी. इसके बाद छात्रों ने विरोध शुरू किया. छात्रों का कहना है कि हमारी मांग है कि इस महाकुंभ को होने दिया जाए. इस महाकुंभ में हम छात्रसंघ चुनाव, नई शिक्षा नीति और अन्य विषयों पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही कर रहा है. यदि विश्वविद्यालय हमारी मांगे नहीं मानेगा तो हम सड़क पर महाकुंभ लगाएंगे और संवाद करेंगे.

देर रात तक कुलपति को छात्रों ने बनाया था बंधक

वहीं इस बारे में चीफ प्रॉक्टर अमृता सिंह का आरोप है कि छात्रों की आड़ में संगठन के कार्यकर्ताओं ने परिसर का माहौल खराब किया है. इसलिए ये कार्यक्रम रोका गया है. बता दें कि बुधवार की रात कार्यक्रम रद्द होने की सूचना पर छात्रों ने कुलपति प्रो. एके त्यागी को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा था. इसके बाद युवा महाकुंभ की मेहमान सूची से कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय का नाम हटाने की शर्त पर कुलपति को छोड़ा गया था.

यह भी पढ़ें : यूपी में पहली बार: घर के बाहर लगे QR कोड से होगा नगर निगम के चार टैक्स का पेमेंट

यह भी पढ़ें : बनारस में अनूप जलोटा के भजनों ने बांधा समां, मणि मंदिर के स्थापना समारोह में बही भक्ति की धारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details